सारण: बिहार के सारण में लगातार हो रही भारी बारिश ( Rain In Bihar ) ने छपरा के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. छपरा के रिहायशी इलाकों में जलजमाव होने के कारण हालत बद से बदतर हो गया है. छपरा शहर के उत्तरी क्षेत्र में बसा रिहायशी इलाका शक्ति नगर पिछले कई सालों से इस समस्या का सामना कर रहा है. यहां तक कि अब शक्ति नगर में रह रहे लोग दूसरी जगह में शिफ्ट तक होने के लिए मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: नालंदा में पंचाने नदी का टूटा तटबंध, मई पंचायत में सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न
जल निकासी की व्यवस्था ध्वस्त
शक्ति नगर में रह रहे लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था के ध्वस्त होने के कारण इलाके की ये स्थिति हर साल हो जाती है. जब भी बारिश होती है इलाके में इसी तरह पानी भर जाता है. यहां तक कि लोगों के घर तक में पानी घुस जाता है.
नगर निगम ने नहीं ली कोई सुध
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उनकी समस्या को कोई हल नहीं निकाला गया है. लोग इस नरक जैसी स्थिति में जीने को बाध्य हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी और छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता से भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पटना में नहीं होगा जलजमाव, निगम का दावा- '3 घंटे में निकाल देंगे पानी'
यहां रह रहे लोगों ने कई बार छपरा नगर निगम से भी शिकायत की लेकिन नगर निगम ने भी इसकी कोई सुध नहीं ली. इस इलाके में लगभग 200 मकान हैं जिसमें तकरीबन 5 हजार की आबादी रहती है लेकिन बावजूद इसके अबतक नगर निगम ने इस समस्या का हल नहीं निकाला. जिसके कारण यहां रह रहे लोग काफी परेशान हैं. इसके साथ ही प्रभु नाथ नगर, शक्तिनगर और उमा नगर के निवासियों का कमोवेश यही हाल है.