सारण: सारण पुलिस ने जिले में स्पेशल ड्राइव चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने 76 अवैध शराब की भट्टियां को ध्वस्त किया. लगभग 10 हजार लीटर अवैध शराब को भी नष्ट किया. इससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है.
सारण पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाते हुए वाहन चोरों और अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इस विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने इस दौरान 76 अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. लगभग 10 हजार लीटर अवैध शराब को भी नष्ट किया. साथ ही 350 लीटर अंग्रेजी शराब और लगभग 1 हजार लीटर बीयर को भी पुलिस ने बरामद किया है.
कई वाहन जब्त
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 105 लोगों की गिरफ्तारी भी की. ये सभी लोग शराब बनाने और दूसरे मामलों में वांछित थे. वहीं पुलिस ने सात बाइक, एक मारुति वैन, एक ट्रक, एक पिकअप वैन और दो लग्जरी कार को भी जब्त किया है. सारण के दिघवारा, दरियापुर, सोनपुर, मरहौरा, मुफस्सिल, गरखा, खैरा, कोपा, एकमां थाने के इलाके और गंगा गंडक घाघरा के दियारा इलाके में शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त करने के लिए स्पेशल अभियान चलाया गया.