सारण: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर की गला रेतकर हत्या कर दी. शुक्रवार को डॉक्टर का शव पुलिस ने रसौली चंवर से बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्या किसी रंजीश की वजह से हुई है.
मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी शिव कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवकुमार मशरक थाना क्षेत्र में अपना क्लीनिक खोले हुआ था. जहां से वह गांवों में घूम कर भी मरीजों का उपचार करता था. इसी क्रम में पानापुर रात्री के समय मुख्य मार्ग पर उनकी हत्या कर दी गई. वहीं, घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर मृतक की बाइक पड़ी हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस अभी घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.