ETV Bharat / state

सारण शराब कांड: DM-SP ने कहा- 5 लोगों की मौत का कारण शराब, अब तक 260 लोग गिरफ्तार - bihar crime

सारण में 17 लोगों की मौत पर डीएम (DM rajesh meena on poisonous liquor) और एसपी ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि, 5 लोगों की मौत अवैध शराब पीने से हुई है. वहीं 8 लोगों की मौत संदिग्ध है. 3 लोग इलाजरत हैं. पढ़ें पूरी खबर..

dm rajesh meena on poisonous liquor
dm rajesh meena on poisonous liquor
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 7:17 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Saran Hooch Tragedy) मामले में सारण डीएम (sp on poisonous liquor death case in saran) और एसपी ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान 17 लोगों की मौत के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, 5 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है, जबकि 8 लोगों की मौत संदिग्ध है. डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने कहा कि फिलहाल शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- सारण में दो लोगों की मौत, पुलिस का दावा- ठंड लगने से गयी जान

जानकारी के अनुसार अमनौर और मकेर प्रखंड (Maker police station of Saran district) में अभी तक कुल 17 लोगों की मौत की बात सामने आ चुकी है. इसमें 5 लोगों की मौत का कारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी शराब को ही माना है. इस मामले में आठ अभियुक्तों (Arresting In Saran) को गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर 260 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही 3271.96 लीटर देसी शराब 287.28 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 494 6 .7 लीटर शराब बरामद किया गया है. साथ ही 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

साथ ही उत्पाद विभाग सारण द्वारा इस दौरान 264 जगहों पर छापेमारी की गई है और 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 830 लीटर देसी, 272 लीटर लीटर विदेशी एवं 1400 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया है. इस संदर्भ में 16 कांड दर्ज किया गया है. एसपी और डीएम ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 20 जनवरी को चार अभियुक्तों वीरेंद्र महतो उर्फ महेंद्र महतो, उषा देवी पति वीरेंद्र महतो उर्फ महेंद्र महतो जगदीशपुर जनता बाजार, चौकीदार गणेश मांझी और रोहित कुमार थाना अमनौर को गिरफ्तार किया गया है.

इस कांड के अग्रसर अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 22 जनवरी को चार अभियुक्तों सुखेश्वर महतो महंत छपरा थाना मकेर, विनय कुमार राय पोझी थाना परसा, राजेश पंडित गुणा छपरा और समीर सिंह साकिन परशुराम सिंह दोनों थाना अमनौर को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अंजनी कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जिसमें 4 पुलिस उपाधीक्षक सहित कुल 20 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर आईटी टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में तीन की संदिग्ध मौत पर BJP-RJD के एक सुर- 'दबाव बना रही पुलिस.. शराब माफिया से है सांठ-गांठ'

टीम द्वारा लगातार तकनीकी एवं पारंपरिक अनुसंधान के माध्यम से छापेमारी कर शराब कारोबारियों एवं सप्लाई की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं जिला पदाधिकारी सारण और पुलिस अधीक्षक सारण ने लोगों से अपील की है कि, घर-घर अभियान चलाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति किसी भी कारण से बीमार है तो इसकी खबर जिला प्रशासन को तुरंत की जाए. किसी भी स्थिति में किसी भी साक्ष्य को छुपाया नहीं जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण जिले में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Saran Hooch Tragedy) मामले में सारण डीएम (sp on poisonous liquor death case in saran) और एसपी ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान 17 लोगों की मौत के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, 5 लोगों की मौत शराब पीने से हुई है, जबकि 8 लोगों की मौत संदिग्ध है. डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार ने कहा कि फिलहाल शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- सारण में दो लोगों की मौत, पुलिस का दावा- ठंड लगने से गयी जान

जानकारी के अनुसार अमनौर और मकेर प्रखंड (Maker police station of Saran district) में अभी तक कुल 17 लोगों की मौत की बात सामने आ चुकी है. इसमें 5 लोगों की मौत का कारण जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी शराब को ही माना है. इस मामले में आठ अभियुक्तों (Arresting In Saran) को गिरफ्तार किया गया है. कुल मिलाकर 260 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इसके साथ ही 3271.96 लीटर देसी शराब 287.28 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है. कुल मिलाकर अभी तक 494 6 .7 लीटर शराब बरामद किया गया है. साथ ही 14 वाहन भी जब्त किए गए हैं.

साथ ही उत्पाद विभाग सारण द्वारा इस दौरान 264 जगहों पर छापेमारी की गई है और 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. 830 लीटर देसी, 272 लीटर लीटर विदेशी एवं 1400 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया है. इस संदर्भ में 16 कांड दर्ज किया गया है. एसपी और डीएम ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 20 जनवरी को चार अभियुक्तों वीरेंद्र महतो उर्फ महेंद्र महतो, उषा देवी पति वीरेंद्र महतो उर्फ महेंद्र महतो जगदीशपुर जनता बाजार, चौकीदार गणेश मांझी और रोहित कुमार थाना अमनौर को गिरफ्तार किया गया है.

इस कांड के अग्रसर अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 22 जनवरी को चार अभियुक्तों सुखेश्वर महतो महंत छपरा थाना मकेर, विनय कुमार राय पोझी थाना परसा, राजेश पंडित गुणा छपरा और समीर सिंह साकिन परशुराम सिंह दोनों थाना अमनौर को गिरफ्तार किया गया है. इस कांड के उद्भेदन एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अंजनी कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है. जिसमें 4 पुलिस उपाधीक्षक सहित कुल 20 पुलिस पदाधिकारियों को शामिल कर आईटी टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में तीन की संदिग्ध मौत पर BJP-RJD के एक सुर- 'दबाव बना रही पुलिस.. शराब माफिया से है सांठ-गांठ'

टीम द्वारा लगातार तकनीकी एवं पारंपरिक अनुसंधान के माध्यम से छापेमारी कर शराब कारोबारियों एवं सप्लाई की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. वहीं जिला पदाधिकारी सारण और पुलिस अधीक्षक सारण ने लोगों से अपील की है कि, घर-घर अभियान चलाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति किसी भी कारण से बीमार है तो इसकी खबर जिला प्रशासन को तुरंत की जाए. किसी भी स्थिति में किसी भी साक्ष्य को छुपाया नहीं जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.