सारणः जिले के बनियानपुर में भिट्ठी सहाबुद्दीन पोखर पर अवैध तरह से कब्जा किए तख्त टोला के 54 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस जारी होने के बाद तख्त टोला में हड़कंप मच गया. नोटिस मिलने के बाद तख्त टोला के चार दर्जन से अधिक परिवार सीओ कार्यालय पहुंचकर नोटिस वापस लेने की मांग की. कार्यालय के सामने लोगों ने प्रदर्शन कर वहां से नहीं हटाए जाने का आग्रह किया.
बेघर होने का डर
शहाबुद्दीन पंचायत के तख्त टोला निवासियों का कहना है कि पोखर के पास कई सालों से पांच दर्जन से अधिक परिवार अपना जीवन यापन कर रहा हैं. यहां उनके पूर्वजों ने उन्हें बसाया है. अब प्रशासन की ओर से इसे खाली कराने का नोटिस दिया गया है. लोगों का कहना है कि इस जमीन के अलावा हमलोगों के पास कोई दूसरी जमीन नहीं है. ऐसे में यदि इस जमीन को खाली करा दिया जाएगा तो हम लोग बेघर हो जाएंगे.
पीड़ितों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई की गई तो यहां निवास कर रहे दर्जनों परिवार के सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ी सम्स्या यह है कि यहां निवास कर रहे लोगों के पास इसके अलावा कोई और जमीन नहीं है, जहां यह लोग अपना जीवन-यापन कर सकें. पीड़ित परिवारों का कहना है कि पोखर की जमीन का सर्वे नंबर 1819 है. जिसपर कोई मकान नहीं है. जिन लोगों को नोटिस दिया गया है उनका मकान सर्वे नंबर से अलग है. बावजूद इसके हम लोगों को नोटिस दिया गया है.
क्या है इनका कहना?
इस सम्बंध में बनियानपुर सीओ स्वामीनाथ राम ने कहा कि भिट्ठी शहाबुद्दीन पोखर पर कुछ लोग अतिक्रमण कर वहां पर अवैध कब्जा किया है. जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद पोखर से अतिक्रमण हटाने को लेकर वहां अवैध तरीके से कब्जा जमाए परिवारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद तख्त टोला के लोगों ने भूमिहीन बताकर नोटिस वापस लेने की मांग की है. उन्होंने मामले की जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराने की बात कही.