ETV Bharat / state

भिट्ठी शहाबुद्दीन पोखर से अतिक्रमण हटाने के आदेश, 54 परिवारों को सता रहा बेघर होने का डर

पीड़ितों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई की गई तो यहां निवास कर रहे दर्जनों परिवार के सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ी सम्स्या यह है कि यहां निवास कर रहे लोगों के पास इसके अलावा कोई और जमीन नहीं है

Bhitti Sahabuddin pond
भिट्ठी सहाबुद्दीन पोखर से अतिक्रमण हटाने के आदेश
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:09 PM IST

सारणः जिले के बनियानपुर में भिट्ठी सहाबुद्दीन पोखर पर अवैध तरह से कब्जा किए तख्त टोला के 54 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस जारी होने के बाद तख्त टोला में हड़कंप मच गया. नोटिस मिलने के बाद तख्त टोला के चार दर्जन से अधिक परिवार सीओ कार्यालय पहुंचकर नोटिस वापस लेने की मांग की. कार्यालय के सामने लोगों ने प्रदर्शन कर वहां से नहीं हटाए जाने का आग्रह किया.
बेघर होने का डर
शहाबुद्दीन पंचायत के तख्त टोला निवासियों का कहना है कि पोखर के पास कई सालों से पांच दर्जन से अधिक परिवार अपना जीवन यापन कर रहा हैं. यहां उनके पूर्वजों ने उन्हें बसाया है. अब प्रशासन की ओर से इसे खाली कराने का नोटिस दिया गया है. लोगों का कहना है कि इस जमीन के अलावा हमलोगों के पास कोई दूसरी जमीन नहीं है. ऐसे में यदि इस जमीन को खाली करा दिया जाएगा तो हम लोग बेघर हो जाएंगे.

saran
नोटिस मिलने के बाद सहमे लोग
क्या है मामला?सीओ ने तख्त टोले की पोखर से अतिक्रमण को हटाने के लिए अवैध तरह से रह रहे 54 परिवारों को नोटिस दिया है. दरअसल जल जीवन हरियाली योजना के तहत चिन्हित किए गए पोखर को जल संचय का केंद्र बनाया जाना है. बता दें कि योजना के तहत प्रखंड के 107 पोखर को चिन्हित किया गया है. इन पोखरों से अतिक्रमण हटाकर यहां जलसंचय के लिए योजना का क्रियान्वयन करना है.पीड़ितों की दलील
पीड़ितों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई की गई तो यहां निवास कर रहे दर्जनों परिवार के सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ी सम्स्या यह है कि यहां निवास कर रहे लोगों के पास इसके अलावा कोई और जमीन नहीं है, जहां यह लोग अपना जीवन-यापन कर सकें. पीड़ित परिवारों का कहना है कि पोखर की जमीन का सर्वे नंबर 1819 है. जिसपर कोई मकान नहीं है. जिन लोगों को नोटिस दिया गया है उनका मकान सर्वे नंबर से अलग है. बावजूद इसके हम लोगों को नोटिस दिया गया है.
देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है इनका कहना?
इस सम्बंध में बनियानपुर सीओ स्वामीनाथ राम ने कहा कि भिट्ठी शहाबुद्दीन पोखर पर कुछ लोग अतिक्रमण कर वहां पर अवैध कब्जा किया है. जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद पोखर से अतिक्रमण हटाने को लेकर वहां अवैध तरीके से कब्जा जमाए परिवारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद तख्त टोला के लोगों ने भूमिहीन बताकर नोटिस वापस लेने की मांग की है. उन्होंने मामले की जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराने की बात कही.

सारणः जिले के बनियानपुर में भिट्ठी सहाबुद्दीन पोखर पर अवैध तरह से कब्जा किए तख्त टोला के 54 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. नोटिस जारी होने के बाद तख्त टोला में हड़कंप मच गया. नोटिस मिलने के बाद तख्त टोला के चार दर्जन से अधिक परिवार सीओ कार्यालय पहुंचकर नोटिस वापस लेने की मांग की. कार्यालय के सामने लोगों ने प्रदर्शन कर वहां से नहीं हटाए जाने का आग्रह किया.
बेघर होने का डर
शहाबुद्दीन पंचायत के तख्त टोला निवासियों का कहना है कि पोखर के पास कई सालों से पांच दर्जन से अधिक परिवार अपना जीवन यापन कर रहा हैं. यहां उनके पूर्वजों ने उन्हें बसाया है. अब प्रशासन की ओर से इसे खाली कराने का नोटिस दिया गया है. लोगों का कहना है कि इस जमीन के अलावा हमलोगों के पास कोई दूसरी जमीन नहीं है. ऐसे में यदि इस जमीन को खाली करा दिया जाएगा तो हम लोग बेघर हो जाएंगे.

saran
नोटिस मिलने के बाद सहमे लोग
क्या है मामला?सीओ ने तख्त टोले की पोखर से अतिक्रमण को हटाने के लिए अवैध तरह से रह रहे 54 परिवारों को नोटिस दिया है. दरअसल जल जीवन हरियाली योजना के तहत चिन्हित किए गए पोखर को जल संचय का केंद्र बनाया जाना है. बता दें कि योजना के तहत प्रखंड के 107 पोखर को चिन्हित किया गया है. इन पोखरों से अतिक्रमण हटाकर यहां जलसंचय के लिए योजना का क्रियान्वयन करना है.पीड़ितों की दलील
पीड़ितों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई की गई तो यहां निवास कर रहे दर्जनों परिवार के सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे में सबसे बड़ी सम्स्या यह है कि यहां निवास कर रहे लोगों के पास इसके अलावा कोई और जमीन नहीं है, जहां यह लोग अपना जीवन-यापन कर सकें. पीड़ित परिवारों का कहना है कि पोखर की जमीन का सर्वे नंबर 1819 है. जिसपर कोई मकान नहीं है. जिन लोगों को नोटिस दिया गया है उनका मकान सर्वे नंबर से अलग है. बावजूद इसके हम लोगों को नोटिस दिया गया है.
देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है इनका कहना?
इस सम्बंध में बनियानपुर सीओ स्वामीनाथ राम ने कहा कि भिट्ठी शहाबुद्दीन पोखर पर कुछ लोग अतिक्रमण कर वहां पर अवैध कब्जा किया है. जिलाधिकारी का आदेश मिलने के बाद पोखर से अतिक्रमण हटाने को लेकर वहां अवैध तरीके से कब्जा जमाए परिवारों को नोटिस दिया गया है. नोटिस मिलने के बाद तख्त टोला के लोगों ने भूमिहीन बताकर नोटिस वापस लेने की मांग की है. उन्होंने मामले की जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराने की बात कही.
Intro:छपरा : जिले के बनियापुर में पोखर की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने की नोटिस तामिला होने के बाद तख्त टोला में कड़कम्प मच गया है। नोटिस लिए चार दर्जन से अधिक परिवारों के सैकड़ो महिला पुरुष मंगलवार को सीओ कार्यकाल पहुंच नोटिस वापस लेने की मांग की। कार्यालय के समक्ष लोगो ने प्रदर्शन कर विस्थापित होने से बचाने के लिए आग्रह की। भिट्ठी सहाबुद्दीन पंचायत के तख्त टोला निवासी भगेलू महतो, हरेराम महतो, महावीर महतो, सोनेलाल महतो, दीपक महतो सहीत दर्जनों ने बताया कि पांच दर्जन परिवारों के लगभग तीन सौ से अधिक लोग पोखर के निकट तख्त टोला में वर्षो से रहते हैं। पूर्वजो द्वारा बसाए इस टोले में पक्के व कच्चे मकान भी बनाये गए हैं। इन्हें नोटिस थमाया गया। नोटिस मिलने के बाद ये विस्थापित होने की अंदेशे से सहमे हैं।

Body:डीएम के आदेश के बाद की गई है कार्रवाई

डीएम के आदेश पर सीओ ने तख्त टोले की पोखर अवस्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए 54 लोगो को नोटिस थमाया है। जलजीवन हरियाली योजना के तहत इन पोखर को जल संचय का केंद्र बनाया जाना है। जानकारी हो कि जलजीवन हरियाली योजना के तहत प्रखण्ड के 107 पोखर को चिह्नित किया गया है। इन पोखर से अतिक्रमण हटा यहां जलसंचय के लिए योजना का क्रियान्वयन करना है। दर्जनों पोखर पर अतिक्रमण की गई है। 


अतिक्रमण की करवाई पर तीन सौ लोग होंगे प्रभावित

यदि अतिक्रमण की कार्रवाई हुई तब दर्जनों परिवार के सैकड़ो लोग विस्थापित हो जाएंगे। दर्जनों निर्धन परिवारों को आश्रय के लिए दर दर भटकना पड़ेगा। ऐसे स्थिति में इनके व इनके बच्चो के सामने नई मुसीबत आ जायेगी। पीड़ित परिवारों ने बताया कि पोखर की जमीन का सर्वे नम्बर 1819 है। जिसपर कोई मकान नही है। जिन लोगो को नोटिस थमाया गया है उनका मकान इस सर्वे नम्बर से अलग है। बावजूद इसके नोटिस दिया गया है। Conclusion:
      इस सम्बंध में बनियापुर सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया कि डीएम के आदेश पर नोटिस तमिला कराया गया है। मामले की जांच कर वरीय अधिकारी को इससे अवगत कराया जाएगा। फिर निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.