ETV Bharat / state

सारण: DM ने दिव्याग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुगमता एक्सप्रेस को किया रवाना

छपरा से मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखा कर सुगमता एक्सप्रेस को रवाना किया.

author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:13 AM IST

सारण
सारण

सारण: छपरा में मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिव्याग मतदाताओं की मतदान प्रकिया में भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुगमता एक्सप्रेस को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सारण के उप विकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक संजीवनी वैन है. जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सुगम निर्वाचन को पूरा करना है.

‘मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं कराई जायेगी मुहैया’
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित कराई जायेगी. जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा की जिले के सभी दिव्याग मतदाता पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया में भाग ले. इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.

दिव्याग मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ा
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुगमता वैन का परिचालन शुरू किया गया था. जिसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा और दिव्याग मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ा. तो इस बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराया जा रहा है. सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन प्रखंड मुख्यालय के निकट चिन्हित बुथों पर किया जाएगा.

विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया जाएगा परिचालन
इसके लिए रूट चार्ट बनाया गया है. इसका परिचालन पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट तक प्रखंड मुख्यालय से और 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया जाएगा. वैसे मतदान केंद्र जहां पर दिव्याग मतदाताओं की सख्या अधिक है और मतदान का प्रतिशत काफी कम है. उन बुथों पर इस सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन जरूर किया जायेगा, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

सारण: छपरा में मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिव्याग मतदाताओं की मतदान प्रकिया में भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुगमता एक्सप्रेस को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर सारण के उप विकास आयुक्त, अपर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक संजीवनी वैन है. जिसका लक्ष्य भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सुगम निर्वाचन को पूरा करना है.

‘मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं कराई जायेगी मुहैया’
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इसके माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सक्रिय प्रभावी सहभागिता मतदान में सुनिश्चित कराई जायेगी. जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा की जिले के सभी दिव्याग मतदाता पूरी तरह से मतदान प्रक्रिया में भाग ले. इसके लिए मतदान केंद्रों पर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि इस संजीवनी वैन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.

दिव्याग मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ा
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुगमता वैन का परिचालन शुरू किया गया था. जिसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा और दिव्याग मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ा. तो इस बार 2020 के विधानसभा चुनाव में भी सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कराया जा रहा है. सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन प्रखंड मुख्यालय के निकट चिन्हित बुथों पर किया जाएगा.

विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया जाएगा परिचालन
इसके लिए रूट चार्ट बनाया गया है. इसका परिचालन पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट तक प्रखंड मुख्यालय से और 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर किया जाएगा. वैसे मतदान केंद्र जहां पर दिव्याग मतदाताओं की सख्या अधिक है और मतदान का प्रतिशत काफी कम है. उन बुथों पर इस सुगमता एक्सप्रेस का परिचालन जरूर किया जायेगा, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.