ETV Bharat / state

जब छपरा में DM ने खुद पकड़ ली हंसिया, खेत में काटने लगे धान - धान की खेती

छपरा में धान कटनी शुरू (Paddy Harvesting Started in Chapra) हो गई है. सारण के डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने हंसिया चलाकर इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेती की अत्याधुनिक नई-नई विधियों पैदावर बढ़ी हैं.

डीएम ने धान की कटाई की
डीएम ने धान की कटाई की
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 7:32 PM IST

छपरा: सारण के डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने नगरा प्रखंड का दौरा किया. जहां उन्होंने कादीपुर पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित 'धान फसल कटनी प्रयोग' का निरीक्षण किया. उन्होंने न केवल संबंधित पदाधिकारियों और किसानों को आवश्यक निर्देश दिया, बल्कि खुद खेतों में हंसिया चलाकर इसका शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: छपरा में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, रातभर लाइन में लगने पर भी लौट रहे खाली हाथ

सारण डीएम स्वयं रुचि दिखाते हुए अपने हाथ से हंसिया चलाकर धान की फसल का कटनी का शुभारंभ किया. खेत में पहुंचकर सारण डीएम ने धान की कटाई की (Saran DM harvested Paddy). धान कटनी के बाद 10 मीटर X 5 मीटर क्षेत्र से 19 किलो 980 ग्राम धान प्राप्त किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां के किसानों की काफी प्रशंसा भी की.

देखें वीडियो

जिलाधिकारी ने कहा कि किसान ही देश की असली जान हैं. किसानों की मेहनत की बदौलत ही हम ज्यादा से ज्यादा पैदावार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समेत कई अधिकारी वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: रबी महाभियान 2021-22: 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर बुआई की तैयारी में जुटे किसान

गौरतलब है कि जिले में धान की कटनी का काम काफी तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा सालों को कम लागत में ज्यादा पैदावार किस तरह से हो, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में किसान काफी रूचि दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्हें खेती की अत्याधुनिक नई-नई विधियों से खेती के बारे में बताया जा रहा है कि किस तरह कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा पैदावार खेतों में हो सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

छपरा: सारण के डीएम राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने नगरा प्रखंड का दौरा किया. जहां उन्होंने कादीपुर पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित 'धान फसल कटनी प्रयोग' का निरीक्षण किया. उन्होंने न केवल संबंधित पदाधिकारियों और किसानों को आवश्यक निर्देश दिया, बल्कि खुद खेतों में हंसिया चलाकर इसका शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: छपरा में खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, रातभर लाइन में लगने पर भी लौट रहे खाली हाथ

सारण डीएम स्वयं रुचि दिखाते हुए अपने हाथ से हंसिया चलाकर धान की फसल का कटनी का शुभारंभ किया. खेत में पहुंचकर सारण डीएम ने धान की कटाई की (Saran DM harvested Paddy). धान कटनी के बाद 10 मीटर X 5 मीटर क्षेत्र से 19 किलो 980 ग्राम धान प्राप्त किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां के किसानों की काफी प्रशंसा भी की.

देखें वीडियो

जिलाधिकारी ने कहा कि किसान ही देश की असली जान हैं. किसानों की मेहनत की बदौलत ही हम ज्यादा से ज्यादा पैदावार प्राप्त करने में सक्षम होते हैं इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समेत कई अधिकारी वहां मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: रबी महाभियान 2021-22: 90 हजार हेक्टेयर भूमि पर बुआई की तैयारी में जुटे किसान

गौरतलब है कि जिले में धान की कटनी का काम काफी तेजी से हो रहा है. इसके साथ ही कृषि विभाग के द्वारा सालों को कम लागत में ज्यादा पैदावार किस तरह से हो, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में किसान काफी रूचि दिखा रहे हैं, क्योंकि उन्हें खेती की अत्याधुनिक नई-नई विधियों से खेती के बारे में बताया जा रहा है कि किस तरह कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा पैदावार खेतों में हो सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.