सारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जारी है. डीएम सुब्रत कुमार सिंह ने 3 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को अपने शस्त्र का सत्यापन करवाने का आदेश दिया है. स्थानीय थाना में संबंधित थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की उपस्थिति में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे.
इसके साथ ही डीएम ने कहा कि तय सीमा के अंतर्गत अपने शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर शस्त्र अनुज्ञप्ति निलंबित करते हुए, रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बता दें कि बिहार में नवंबर में नीतीश सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. कोरोना को लेकर चुनाव आयोग सुरक्षित चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. इस बीच नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू कर दिया गया है.
ईवीएम की हो रही फर्स्ट लेवल जांच
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में ईवीएम भी आ गया है. जिसका फर्स्ट लेवल जांच जारी है. वहीं, डीएम ने ईवीएम की जांच करने वाले इंजीनियरों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
मतदाता जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
इस बार के चुनाव में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है. जबकि नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से वाहनों का इंतजाम और तैनाती के साथ चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करवाने की भी ट्रेनिंग दी गई है.