सारण: जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय और अनुमंडल अधिकारी के साथ सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल छपरा स्थित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय आइसोलेशन सेंटर इमरजेंसी ओपीडी और संबंधित पदाधिकारियों, अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने एसएनसीयू आईसीयू एवं आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के आलोक में पोस्टिंग मरीजों एवं अन्य मरीजों के लिए विभागीय निर्देशानुसार की जा रही कार्रवाई का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा.
होम आइसोलेशन में रहने का दिया जाए ऑप्शन
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक भी मौजूद थे. वहीं जिला पदाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को आदेश देते हुए कहा कि जो भी कोविड-19 के मरीज हैं उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट स्वास्थ्य समिति से 12 घंटे के अंदर फोन कर पता करें और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उन्होंने होम आइसोलेशन अथवा अस्पताल स्थित आइसोलेशन में रहने का ऑप्शन दिया जाए और आवश्यक दवाई और संबंधित मेडिकल किट भी उन्हें उपलब्ध कराया जाए.
अस्पताल प्रबंधन को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार
अस्पताल परिसर को सैनिटाइज करने के लिए स्वास्थ प्रबंधक नगर आयुक्त नगर निगम के द्वारा बराबर सैनिटाइजर किया जाए. इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में खराब रास्ते एवं जलजमाव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने सीएस कार्यालय परिसर एवं संबंधित रास्तों के खराब होने एवं जलजमाव के आलोक में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को फोन से बात करके कहा कि रास्ते की अविलंब मरम्मत कराई जाए. वहीं उन्होंने विद्युत अभियंता को आवश्यक रूप से लेट के तारों को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया यीशु के पास घूम रहे आवारा पशुओं और स्वरों को देखते हुए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार भी लगाई.