सारण(छपरा): प्रमंडल आयुक्त आर एल चोगथु और डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने अधिकारियों के साथ छपरा के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए हॉटस्पॉट जोन का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि डीएम की ओर से घोषित किए गए हॉटस्पॉट में किसी भी तरह की गतिविधियां नहीं चलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में सख्ती बरतने और कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.
हॉटस्पॉट जोन का निरीक्षण
आईजी ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में वाहन का परिचालन पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही दुकानें बंद रखने और आवागमन प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने उपस्थित लोगों को मास्क का उपयोग करने की अपील की. आईजी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है. इसको लेकर सभी तरह की कार्रवाई पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ की जा रही है. आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग पूरी तरह से अनिवार्य है. इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
'नियमों का उल्लंघन करने पर करें कार्रवाई'
बता दें कि सरकारी नियमों के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है अधिकारियों ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक छतर धारी बाजार, अस्पताल चौक, नगर थाना क्षेत्र के करीब सरकारी बाजार, गांधी चौक समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त ने सदर अनुमंडल अधिकारी और सदर एसडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिन्हित किए गए करोना हॉटस्पॉट में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें और सरकारी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करें.