छपराः जिले के मढ़ौरा अनुमंडल के मुख्य बाजार में हुए हत्याकांड के बाद यहां के लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है. मारे गये दारोगा और जवानों को श्रद्धांजली देने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय मढ़ौरा स्थित पुराने स्टेट बैंक बाजार चौक पहुंचे. जहां उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया.
कई पुलिस अधिकारी थे DGP के साथ
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के इस दौरे में डीआईजी विजय कुमार वर्मा, एसपी हरकिशोर राय, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी उनके साथ-साथ थे. घटनास्थल का डीजीपी ने बारीकी से मुआयना किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. मढ़ौरा में हुए हत्याकांड के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मढ़ौरा जैसे अनुमंडल के लिये कलंक है. लोगों ने शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने आज अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.
खराब सड़क का अपराधियों ने उठाया फायदा
स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर सड़क की हालत बहुत ही जर्जर है और घुटने भर पानी जमा है. इसी कारण इस जगह पर पुलिस ने अपनी गाड़ी धीरे की थी. इसी का फायदा अपराधियों ने उठाया. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. घटनास्थल पर शिव वस्त्रालय और आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस बारीकी से खंगाल रही है.
कई थाना प्रभारी की हो चुकी है हत्या
सूत्रों के अनुसार अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मढ़ौरा स्टेशन की तरफ भागे. वैसे सारण पुलिस के लिये यह एक चुनौती है. इसके पहले भी सारण पुलिस के लगभग आधे दर्जन थाना प्रभारियों की अपराधियों से मुठभेड़ के दौरान हत्या हो चुकी है. घटनास्थल पर पहुंचे डीजीपी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया. बता दें कि छपरा के मढ़ौरा के मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के पास मंगलवार की देर शाम एसआईटी पुलिस की गाड़ी पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. जिसमें एसआईटी की टीम के दारोगा मिथिलेश कुमार और सिपाही मुहम्मद अफरोज की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि हवलदार रजनीश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए थे.