ETV Bharat / state

डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण में बिजली विभाग सुस्त, अटका पड़ा है काम

इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया है. लेकिन, अनदेखी की जा रही है. जिससे खुले वायर को बदल कर कवर वायर लगाने में देरी हो रही है.

निर्माण कार्य में देरी
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 6:56 PM IST

सारण: एक ओर जहां सरकारी कार्यों को तय समय से पूरा करने के लिए लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है. वहीं, जिले के बिजली विभाग की लापरवाही के कारण डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी हो रही है. दरअसल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की लापरवाही के कारण शट डाउन नहीं मिल रहा है. जिससे खुले वायर को बदल कर कवर वायर लगाने में देरी हो रही है.

यह कार्य लगभग 1 महीने से चल रहा है. लेकिन, बिजली विभाग की लापरवाही और ढुलमुल रवैया के कारण अब तक शट डाउन नहीं मिला. डबल डेकर निर्माण में लगी कंपनी का कहना है कि उनके सेफ्टी मैनेजर और अधिकारियों की ओर से कई बार इसकी मांग की गई हैं. लेकिन, अनदेखी की जा रही है.

saran
सड़क पर गिरा है तार

11 हजार वोल्ट के तार खुले हैं
डबल डेकर निर्माण में लगी एनसीसी कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज का कहना है कि सड़क के बीचों-बीच 11 हजार पावर का खुला वायर गुजरा हुआ है. जिससे हर समय कर्मचारियों समेत आमजनों पर खतरा मंडराता है. उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्य में लगी मशीनरी की ऊंचाई बहुत ज्यादा होने के कारण हमेशा बिजली के तार से सटने का भय बना रहता है. जैसे ही बिजली का शट डाउन मिलेगा तो खुले वायर को बदल कर कवर वाला वायर लगा दिया जाएगा. शट डाउन नहीं मिलने से 10 मिनट वाले कार्य को पूरा करने में घंटो का समय लग रहा है.

saran
संदेश के विपरीत हो रहा काम

गर्मी के कारण नहीं दिया जा रहा शट डॉउन
वहीं, इस मामले पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कंपनी के वरीय परियोजना अभियंता का कहना है कि गर्मी का मौसम होने के कारण बिजली विभाग शट डाउन नहीं दे रहा है. मालूम हो कि जून 2018 को नीतीश कुमार ने छपरा पुलिस लाइन परिसर में उत्तर-भारत के पहले डबल डेकर फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया था.

सेफ्टी इंचार्ज का बयान

पूरा विवरण
इस डबल डेकर की लंबाई 3.5 मीटर है और चौड़ाई 5.5 मीटर तय की गई है. इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया है. इसके निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है. यह डबल डेकर फ्लाई ओवर शहर के पूर्वी छोड़ स्थित भिखारी ठाकुर चौक से 400 सौ मीटर पश्चिम से शुरू होकर गांधी चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक बनेगा. पटना से छपरा होते हुए सिवान और वहां से छपरा होते हुए पटना जाने वालों के लिए यह वरदान साबित होगा.

सारण: एक ओर जहां सरकारी कार्यों को तय समय से पूरा करने के लिए लगातार अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता है. वहीं, जिले के बिजली विभाग की लापरवाही के कारण डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य में देरी हो रही है. दरअसल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की लापरवाही के कारण शट डाउन नहीं मिल रहा है. जिससे खुले वायर को बदल कर कवर वायर लगाने में देरी हो रही है.

यह कार्य लगभग 1 महीने से चल रहा है. लेकिन, बिजली विभाग की लापरवाही और ढुलमुल रवैया के कारण अब तक शट डाउन नहीं मिला. डबल डेकर निर्माण में लगी कंपनी का कहना है कि उनके सेफ्टी मैनेजर और अधिकारियों की ओर से कई बार इसकी मांग की गई हैं. लेकिन, अनदेखी की जा रही है.

saran
सड़क पर गिरा है तार

11 हजार वोल्ट के तार खुले हैं
डबल डेकर निर्माण में लगी एनसीसी कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज का कहना है कि सड़क के बीचों-बीच 11 हजार पावर का खुला वायर गुजरा हुआ है. जिससे हर समय कर्मचारियों समेत आमजनों पर खतरा मंडराता है. उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण कार्य में लगी मशीनरी की ऊंचाई बहुत ज्यादा होने के कारण हमेशा बिजली के तार से सटने का भय बना रहता है. जैसे ही बिजली का शट डाउन मिलेगा तो खुले वायर को बदल कर कवर वाला वायर लगा दिया जाएगा. शट डाउन नहीं मिलने से 10 मिनट वाले कार्य को पूरा करने में घंटो का समय लग रहा है.

saran
संदेश के विपरीत हो रहा काम

गर्मी के कारण नहीं दिया जा रहा शट डॉउन
वहीं, इस मामले पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कंपनी के वरीय परियोजना अभियंता का कहना है कि गर्मी का मौसम होने के कारण बिजली विभाग शट डाउन नहीं दे रहा है. मालूम हो कि जून 2018 को नीतीश कुमार ने छपरा पुलिस लाइन परिसर में उत्तर-भारत के पहले डबल डेकर फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया था.

सेफ्टी इंचार्ज का बयान

पूरा विवरण
इस डबल डेकर की लंबाई 3.5 मीटर है और चौड़ाई 5.5 मीटर तय की गई है. इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया है. इसके निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से कराया जा रहा है. यह डबल डेकर फ्लाई ओवर शहर के पूर्वी छोड़ स्थित भिखारी ठाकुर चौक से 400 सौ मीटर पश्चिम से शुरू होकर गांधी चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक बनेगा. पटना से छपरा होते हुए सिवान और वहां से छपरा होते हुए पटना जाने वालों के लिए यह वरदान साबित होगा.

Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
MOJO KIT NUMBER:-577
SLUG:-DOUBLE DECKER
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/SARAN/BIHAR

Anchor:-एक तरफ़ सरकारी कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों के ऊपर दबाव रहता हैं कि जल्द से जल्द समय सीमा के पहले कार्यो का निष्पादन करें वही दूसरी ओर बिजली विभाग के विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा के कार्यपालक अभियंता की लापरवाही के कारण शट डाउन नही मिल रहा हैं जिससे खुले वायर को बदल कर कवर वाला वायर लगाया जाए।

लगभग एक महीने होने को हैं लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही व ढुलमुल रवैया के कारण शॉट डाउन नही मिल रहा हैं डबल डेकर निर्माण में लगी कंपनी के सेफ्टी मैनेजर व अधिकारियों के द्वारा लगातार कॉल करके व मिल कर मांग की गई हैं लेकिन हर समय टालमटोल किया जा रहा हैं।


Body:डबल डेकर निर्माण में लगी एनसीसी कंपनी के सेफ़्टी इंचार्ज राजेश कुमार पर्वत का कहना हैं कि सड़क के बीचोबीच 11 हज़ार पावर का खुला वायर गुजरा हुआ है जिससे हर समय हमलोगों के ऊपर खतरा मंडराते रहता हैं। क्योंकि कार्य में लगी मशीनरी की ऊँचाई बहुत ज्यादे होने के कारण बिजली के तार से टकराने के भय ब्याप्त रहता हैं कि कब क्या हो जाये।


बिजली का शट डाउन मिल जाने से हमलोग खुले वायर को बदल कर कवर वाला वायर लगा देते जिससे हमलोगों के काम में तेजी आता लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हमलोगों को शॉट डाउन नही मिल रहा हैं जिससे 10 मिनट वाले कार्य को पूरा करने में घंटो का समय लग रहा हैं।

byte:-राजेश कुमार पर्वत,सेफ़्टी इंचार्ज, डबल डेकर निर्माण कंपनी

वही इस मामलें में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कंपनी के वरीय परियोजना अभियंता सारण प्रमंडल अरविंद कुमार का कहना है कि गर्मी के मौषम होने के कारण बिजली विभाग के द्वारा शट डाउन नही दिया जा रहा हैं हालांकि अब धीरे धीरे मौषम में सुधार हो रहा हैं डीएम से बात करने के बाद हमलोगों को बिजली का शॉट डाउन मिलने लगेगा।

byte:-अरविंद कुमार, वरीय परियोजना अभियंता, सारण प्रमंडल,




Conclusion:इस मामलें में मालूम हो कि जून 2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा पुलिस लाइन परिसर में उत्तर भारत का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया था।

डबल डेकर की लंबाई 3.5 मीटर हैं जबकि इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2022 रखा गया हैं इसके निर्माण में क़रीब 411 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। डबल डेकर फ्लाई ओवर की लंबाई 3.5 मीटर और 5.5 मीटर चौड़ाई हैं।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है जो डबल डेकर फ्लाई ओवर शहर के पूर्वी छोड़ स्थित भिखारी ठाकुर चौक से 400 सौ मीटर पश्चिम से शुरू होकर गांधी चौक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगर पालिका चौक होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक बनेगा। पटना से छपरा होते हुए सिवान व सिवान से छपरा होते हुए पटना जाने वालों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि शहर में यातायात की समस्या गंभीर बनी हुई हैं लेकिन डबल डेकर के बन जाने से आवागमन सुचारू रूप से हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.