छपरा: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मौलानापुर गांव में शिवप्रसाद राम के घर पर सार्वजनिक चापाकल पर कुछ लोग हाथ धो रहे थे. इसी दौरान गांव के ही 14 लोगों ने लाठी डंडे से उनपर हमला कर दिया. इस घटना में सभी घायल हो गये. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को घंटे जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराकर जाम हटवाया.
इसे भी पढ़ें:26 मई को काला दिवस के रूप में मनाएंगे किसान संगठन, कृषि कानूनों को रद्द की मांग
12 मई को हुई थी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई को भेल्दी थाना क्षेत्र के मौलानापुर गांव निवासी मृतक शिवप्रसाद राम के घर के लोग सार्वजनिक चापाकल पर शौच के बाद हाथ धो रहे थे. तभी गांव के ही 14 लोग लाठी-डंडे फरसा, रड ,तलवार से हमला कर दिया. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों में शिव प्रसाद राम, चंदन कुमार राम सिकंदर राम, विवेक कुमार राम, सरोज देवी और पन्ना देवी शामिल है.
जिसे इलाज के लिए गड़खा सीएससी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है. छपरा में कुछ लोगों का इलाज हुआ एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए 3 लोगों को पीएमसीएच पटना बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
पीएमसीएच में इलाज के क्रम में स्वर्गीय जानकी राम के 45 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद राम का मौत हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगा.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर की शाही लीची पर फिर कोरोना का ग्रहण, लॉकडाउन के चलते बाजार मिलना मुश्किल
प्रशासन ने कराया मामला शांत
जिसके बाद प्रशासन ने मामला शांत कराया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. तब जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटाया. गौैरतलब है कि इस संबंध में 15 मई को घायल मौलनापुर निवासी चुल्हन राम के पुत्र चंदन कुमार राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है.