ETV Bharat / state

छपरा: नहर से महिला और दो बच्चों का शव बरामद, इलाके में सनसनी - छपरा में नहर में मिला बच्चों का शव

जलालपुर में शनिवार को नहर से एक महिला और दो बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला और बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है.

chapra news
जलालपुर की नहर से महिला और दो बच्चों का शव बरामद
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:38 PM IST

सारण(जलालपुर): थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव की नहर से एक महिला और दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. एक साथ तीन शवों के मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई. वहीं नहर के घाट पर लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने तीनों शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला ने देखा शव
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एक महिला ने शव को नहर में देखा था. शव को उपलाते देख वह डर गई और शोर मचाना शुरू कर दिया. जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब आसपास में दो बच्चों का शव देखा गया. दोनों शव महिला के शव से कुछ दूरी पर थे. जो नगरा की सीमा क्षेत्र में आता है.

गला रेत कर हत्या
नगरा थाने की सीमा में बच्चों का शव होने के कारण मौके पर नगर ओपी की पुलिस को सूचना दी गई. थाने की पुलिस ने 35 वर्षीय महिला, आठ वर्षीय और चार वर्षीय दो बच्चों के शव को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि महिला और चार वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या की गई है. वहीं आठ वर्षीय बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी गई है.

जांच में जुटी पुलिस
बरामद शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया रंजिश में तीनों की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का अंदेशा जताया है. अब तक तीनों शव में से किसी की पहचान नहीं हो सकी है. जीएस बंगरा गांव की नहर से बरामद किया गया महिला और दो बच्चों का शव एक ही परिवार के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पुलिस शव बरामदगी के बाद मामले की जांच पर पैनी नजर रख रही है. महिला कौन थी, महिला का बच्चों से क्या सम्बन्ध था. इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. जलालपुर थानाध्यक्ष मो. असदुल इस्लाम ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच पूर्ण की जाएगी.

सारण(जलालपुर): थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव की नहर से एक महिला और दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. एक साथ तीन शवों के मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई. वहीं नहर के घाट पर लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने तीनों शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला ने देखा शव
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एक महिला ने शव को नहर में देखा था. शव को उपलाते देख वह डर गई और शोर मचाना शुरू कर दिया. जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब आसपास में दो बच्चों का शव देखा गया. दोनों शव महिला के शव से कुछ दूरी पर थे. जो नगरा की सीमा क्षेत्र में आता है.

गला रेत कर हत्या
नगरा थाने की सीमा में बच्चों का शव होने के कारण मौके पर नगर ओपी की पुलिस को सूचना दी गई. थाने की पुलिस ने 35 वर्षीय महिला, आठ वर्षीय और चार वर्षीय दो बच्चों के शव को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि महिला और चार वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या की गई है. वहीं आठ वर्षीय बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी गई है.

जांच में जुटी पुलिस
बरामद शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने प्रथम दृष्टया रंजिश में तीनों की हत्या कर शव को नहर में फेंके जाने का अंदेशा जताया है. अब तक तीनों शव में से किसी की पहचान नहीं हो सकी है. जीएस बंगरा गांव की नहर से बरामद किया गया महिला और दो बच्चों का शव एक ही परिवार के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

पुलिस शव बरामदगी के बाद मामले की जांच पर पैनी नजर रख रही है. महिला कौन थी, महिला का बच्चों से क्या सम्बन्ध था. इसकी जांच भी पुलिस कर रही है. जलालपुर थानाध्यक्ष मो. असदुल इस्लाम ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच पूर्ण की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.