सारण: जिले में एक बार फिर मॉब लीचिंग का मामला सामने आया है. तरैया बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से गहनों की पोटली लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान एक लुटेरे को स्थानीय लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. तरैया बाजार में सरेआम घंटों होती रही मॉब लिंचिंग और भीड़ तमाशबीन बनी रही.
भागने के दौरान पकड़ में आया अपराधी
बताया जाता है कि तरैया बाजार के पोस्ट ऑफिस के नजदीक रामेश्वर प्रसाद ज्वेलर्स की दुकान है. व्यवसायी भानु प्रताप सिंह छपरा से गहनों की खरीददारी कर अपने दुकान पहुंचे. वहां पहुंचते ही पहले से घात लगाए 3 अपराधियों ने उनके सोने-चांदी से भरा बैग छीनकर भागने लगे. तभी दुकानदारों ने शोर कर दिया. जिस कारण भागने के दौरान तीन अपराधियों में से एक अपराधी मोटरसाइकिल से गिर पड़ा. जिसे बाजार के लोगों ने पकड़कर ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया. वहीं, गहनों से भरे बैग को लेकर भाग रहे दोनों लूटेरे भीड़ पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
अपराधियों की तलाश जारी
वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ करने में लगी हुई है. इधर भाग रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस ने मसरख में नाकाबंदी कर उसका पीछा किया. लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये हैं. दिनदहाडे़ स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट के बाद तरैया बाजार समेत क्षेत्र के अन्य स्वर्ण व्यवसायियों में खौफ है. अपनी दुकानों को बंद कर दूसरे व्यवसायियों ने तरैया थाने पहुंचकर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस घायल अपराधी के निशानदेही पर दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.