ETV Bharat / state

सारण में करोड़पति उम्मीदवारों की है भरमार - bjp

सारण में चुनावी मैदान में राजद की ओर से तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय हैं. वहीं बीजेपी ने वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

चंद्रिका राय, प्रत्याशी, राजद
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 1:55 PM IST

सारण: छ्परा और महराजगंज लोकसभा के उम्मीदवार करोड़पति हैं. नामांकन में दाखिल हलफनामे के अनुसार छ्परा के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी और उनकी पत्नी नीलम दोनों ही करोड़पति हैं. रूडी की अचल संपत्ति 3 करोड़ 22 लाख रूपये है. वहीं उनकी पत्नी नीलम प्रताप के नाम पर 3 करोड़ 35 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं रूडी की चल सम्पत्ति 91 लाख 73 हजार 115 रूपये है. जबकि पत्नी की चल संपति 58 लाख 61 हजार 3,337 रुपये है.

राजीव प्रताप की कुल संपत्ति

रूडी के पैतृक गांव छ्परा जिले के अमनौर हर नारायण के बैंक से लेकर पार्लियामेंट हाउस के संसद भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य छ बैंकों में 47 लाख 81 हजार 885 रुपये हैं. वहीं पत्नी नीलम प्रताप के नाम पर बैंक मे तीन लाख रुपये के साथ पोस्ट आफिस में 24लाख का निवेश की बात भी हलफनामे में कही गयी है.

चंद्रिका राय, प्रत्याशी, राजद

राजीव प्रताप रूडी पर कोई केस नहीं

वहीं, अगर प्रत्याशियों के उपर लंबित मामलों और बैंक लोन की बात करें तो राजीव प्रताप रूडी के ऊपर कोर्ट में एक भी मामला लंबित नहीं है और न ही किसी भी बैंक या अन्य किसी संस्था से कोई लोन है. रूडी पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्व विद्यालय के अंर्तगत ए.एन. कालेज में अर्थ शास्त्र के प्राध्यापक भी हैं.

चंद्रिका राय की कुल संपत्ति
वहीं, सारण लोक सभा और महराजगंज लोक सभा सीट से राजद उम्मीदवार चन्द्रीका राय और रणधीर सिंह तो करोड़पति हैं, लेकिन दोंनों उम्मीदवारों के ऊपर बैंकों से लोन भी है. नामाकन के समय दिये गए शपथ पत्र में कहा गया है कि चन्द्रीका राय ने हाऊसिंग लोन के रुप मे आठ लाख 49 हजार रुपये और उनकी पत्नी ने भी 7 लाख 71 हजार का लोन ले रखा है. चन्द्रिका राय के हाथ में 61 हजार 507 रूपये हैं. वहीं 21लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि है. जबकी पटना के पाटलिपुत्र कालोनी मे 3 करोड़ 50लाख रुपये का कमर्शियल भवन भी है. वहीं आवासीय भवन की कीमत 40 लाख रुपये है. इनके पास कुल अचल सम्पत्ति तीन करोड़ 31लाख रुपये की है. उनके आश्रित के नाम 5 करोड़ 97लाख की अचल संपत्ति है. चन्द्रिका राय के खिलाफ दरियापुर थाना में मुकदमा भी दर्ज है. वहीं आदर्श आचार संहिता का एक मामला भी एसिजेएम कोर्ट छ्परा में लंबित है.

रणधीर सिंह की कुल संपत्ति
वही महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महराजगंज से राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह की चल सम्पत्ति 34 लाख 20 हजार 948 रुपये है. जबकी पत्नी के नाम पर 16 लाख 88 हजार तीन सौ रुपये की चल सम्पत्ति है. अचल सम्पत्ति के नाम 2 करोड़ 53 लाख 53 हजार 500 रुपये है. एसेट के तौर पर एक करोड़ 98 लाख के सामान हैं. पेतृक रुप से 55 लाख 16 हजार रुपये की सम्पत्ति रण्धीर सिंह के नाम पर है.

सारण: छ्परा और महराजगंज लोकसभा के उम्मीदवार करोड़पति हैं. नामांकन में दाखिल हलफनामे के अनुसार छ्परा के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी और उनकी पत्नी नीलम दोनों ही करोड़पति हैं. रूडी की अचल संपत्ति 3 करोड़ 22 लाख रूपये है. वहीं उनकी पत्नी नीलम प्रताप के नाम पर 3 करोड़ 35 लाख की अचल संपत्ति है. वहीं रूडी की चल सम्पत्ति 91 लाख 73 हजार 115 रूपये है. जबकि पत्नी की चल संपति 58 लाख 61 हजार 3,337 रुपये है.

राजीव प्रताप की कुल संपत्ति

रूडी के पैतृक गांव छ्परा जिले के अमनौर हर नारायण के बैंक से लेकर पार्लियामेंट हाउस के संसद भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य छ बैंकों में 47 लाख 81 हजार 885 रुपये हैं. वहीं पत्नी नीलम प्रताप के नाम पर बैंक मे तीन लाख रुपये के साथ पोस्ट आफिस में 24लाख का निवेश की बात भी हलफनामे में कही गयी है.

चंद्रिका राय, प्रत्याशी, राजद

राजीव प्रताप रूडी पर कोई केस नहीं

वहीं, अगर प्रत्याशियों के उपर लंबित मामलों और बैंक लोन की बात करें तो राजीव प्रताप रूडी के ऊपर कोर्ट में एक भी मामला लंबित नहीं है और न ही किसी भी बैंक या अन्य किसी संस्था से कोई लोन है. रूडी पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्व विद्यालय के अंर्तगत ए.एन. कालेज में अर्थ शास्त्र के प्राध्यापक भी हैं.

चंद्रिका राय की कुल संपत्ति
वहीं, सारण लोक सभा और महराजगंज लोक सभा सीट से राजद उम्मीदवार चन्द्रीका राय और रणधीर सिंह तो करोड़पति हैं, लेकिन दोंनों उम्मीदवारों के ऊपर बैंकों से लोन भी है. नामाकन के समय दिये गए शपथ पत्र में कहा गया है कि चन्द्रीका राय ने हाऊसिंग लोन के रुप मे आठ लाख 49 हजार रुपये और उनकी पत्नी ने भी 7 लाख 71 हजार का लोन ले रखा है. चन्द्रिका राय के हाथ में 61 हजार 507 रूपये हैं. वहीं 21लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि है. जबकी पटना के पाटलिपुत्र कालोनी मे 3 करोड़ 50लाख रुपये का कमर्शियल भवन भी है. वहीं आवासीय भवन की कीमत 40 लाख रुपये है. इनके पास कुल अचल सम्पत्ति तीन करोड़ 31लाख रुपये की है. उनके आश्रित के नाम 5 करोड़ 97लाख की अचल संपत्ति है. चन्द्रिका राय के खिलाफ दरियापुर थाना में मुकदमा भी दर्ज है. वहीं आदर्श आचार संहिता का एक मामला भी एसिजेएम कोर्ट छ्परा में लंबित है.

रणधीर सिंह की कुल संपत्ति
वही महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महराजगंज से राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह की चल सम्पत्ति 34 लाख 20 हजार 948 रुपये है. जबकी पत्नी के नाम पर 16 लाख 88 हजार तीन सौ रुपये की चल सम्पत्ति है. अचल सम्पत्ति के नाम 2 करोड़ 53 लाख 53 हजार 500 रुपये है. एसेट के तौर पर एक करोड़ 98 लाख के सामान हैं. पेतृक रुप से 55 लाख 16 हजार रुपये की सम्पत्ति रण्धीर सिंह के नाम पर है.

Intro:करोड़ पति उम्मीदवार ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।छ्परा व महराजगंज के लोक सभा के उम्मीदवार करोड़ पति है।अपने नामाकन दाखिले मे दीये गये हलफनामे के अनुसार छ्परा के वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि और उनकी पत्नी नीलम दौनों ही करोड़ पति है।नामाकन के समय दीये गए हलफनामे मे रूढ़ि की अचल संपत्ति तीन करोड़ 22लाख रूपये है।वही उनकी पत्नी नीलम प्रताप के नाम पर 3करोड़ 35लाख की अचल संपत्ति है।इस तरह पत्नी नीलम के पास 15लाख अधिक की सम्पत्ति है ।वही रूढ़ि की चल सम्पत्ति 91लाख 73हजार115रूपये हैं ।पत्नी की चल संपति 58लाख61हजार3337रुपया है।रूढ़ि के पैतृक गाव छ्परा जिले के अमनौर हर नारायण के बैंक से लेकर पार्लियामेंट हाउस के संसद भवन स्थित भारतीय स्टेट बैंक स हित अन्य छ बैंकों में 47लाख81हजार885रुपये पत्नी नीलम प्रताप के नाम पर बैंक मे तीन लाख रूपये के साथ पोस्ट आफिस मे 24लाख का निवेश की बात भी हलफनामे मे को गयी हैं ।वही छ्परा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि के ऊपर कोर्ट मे एक भी मामला लंबित नही है और न ही किसी भी बैंक या अन्य किसी संस्था से कोई लोन नही है।रूढ़ि पटना स्थित पाटलिपुत्र विश्व विधालय के अंर्तगत ए एन कालेज मे अर्थ शास्त्र के प्राध्यापक भी है।58वर्षीय रूढ़ि 1982 मे पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक है।इसके साथ ही राजीव प्रताप रूढ़ि सिविल एविएटर पायलट भी है।और पत्नी ग्रहिणी हैं



Body:वही सारण लोक सभा और महराजगंज लो क सभा सीट से राजद उम्मीद वार चन्द्रीका राय और रण्धीर सिंह हैं तो करोड़ पति लेकिन दौनों उम्मीद वारो के ऊपर बैंको से लोन है।नामाकन के समय दीये गए शपथ पत्र मे कहा गया है कि चन्द्रीका राय ने हाऊसिंग लोन के रुप मे आठ लाख 49हजार रूपया वही पत्नी ने भी7लाख 71हजार का लोन ले रखा है ।चन्द्रीका राय के हाथ मे61हजार507रूपये है।वही 21लाख रूपये की कृषि योग्य भूमि हैं ।जबकी पटना के पाटलिपुत्र कालोनी मे 3करोड़ 50लाख रुपये की कमर्शियल भवन भी है।वही आवासीय भवन की कीमत40लाख रुपये है।कुल अचल सम्पत्ति तीन करोड़ 31लाख रुपये की हैं ।उनके आश्रित के नाम 5करोड़97लाख की अचल संपत्ति है ।चन्द्रीका राय के खिलाफ दरियापुर था ना छ्परा मे मुकदमा भी दर्ज है।वही आदर्श आचार स हिता का एक मामला भी एसिजेएम कोर्ट छ्परा मे लंबित हैं ।


Conclusion:वही महराजगंज के पूर्व सांसद प्रभु नाथ सिह के बेटे और महराजगंज से राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह की चल सम्पत्ति 34लाख20हजार 948रूपये है।जबकी पत्नी के नाम पर 16लाख88हजार तीन सौ रुपये की चल सम्पत्ति है।अचल सम्पत्ति के नाम2करोड़53लाख53हजार500रुपये है।एसेट के तौर पर एक करोड़98लाख के सामान है।पेतृक रुप से55लाख 16हजार रुपये की सम्पत्ति रण्धीर सिंह के नाम पर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.