ETV Bharat / state

Chapra Loot: छपरा में दो युवकों से लूटपाट, ATM PIN नहीं बताने पर अपराधियों ने चाकू घोंपा - ETV Bharat news

छपरा में लूटपाट का मामला सामने आया है. बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है. बेलगाम अपराधियों ने दो युवकों को चाकू घोंपकर नकद और मोबाइल छीन लिया. घटना जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप की है. पुलिस मामले का छानबीन कर रही है.

छपरा लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चाकू घोंपा
छपरा लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चाकू घोंपा
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 7:00 PM IST

छपरा सारण: बिहार के सारण में अपराधी बेलगाम हो गए (Knife stabbed during robbery in Chapra) हैं. अपराधी सरेआम लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के पास की है. जहां पांच अपराधियों ने दो युवकों से लूटपाट की. अपराधियों ने माेबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एटीएम का पिन नंबर मांगा. जब युवक एटीएम का पिन नंबर बताने इनकार किया तो अपराधियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. नकद और मोबाइल छीनकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : chapra crime news: भूमि विवाद में चार लोगों पर चाकू से हमला, तीन की हालत गंभीर.. पटना रेफर

घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़: दरअसल लूटपाट का मामला छपरा के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप की है. जहां घात लगाए 5 अपराधियों ने एक-एक कर दो युवकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दोनों युवक को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया है. लहूलूहान दोनों को देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई. फिलहाल दोनों जख्मी युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

जख्मी दोनों युवक की हुई पहचान: जख्मी एक युवक की पहचान छपरा जिले के मसरख थाना अंतर्गत जजौली गांव निवासी राजकुमार राम का 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई. वहीं दूसरे युवक सिवान जिले के जीरादेई थाना अंतर्गत करहनू गांव निवासी जवाहर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार में हुई है. घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"अपराधी पांच की संख्या में थे. सभी अपराधी रेलवे लाइन पर बैठे थे. जहां उनके द्वारा उधर से गुजरने पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. मोबाइल ओर नकद लेकर भाग गये." -घायल युवक

छपरा सारण: बिहार के सारण में अपराधी बेलगाम हो गए (Knife stabbed during robbery in Chapra) हैं. अपराधी सरेआम लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के पास की है. जहां पांच अपराधियों ने दो युवकों से लूटपाट की. अपराधियों ने माेबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एटीएम का पिन नंबर मांगा. जब युवक एटीएम का पिन नंबर बताने इनकार किया तो अपराधियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. नकद और मोबाइल छीनकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : chapra crime news: भूमि विवाद में चार लोगों पर चाकू से हमला, तीन की हालत गंभीर.. पटना रेफर

घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़: दरअसल लूटपाट का मामला छपरा के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप की है. जहां घात लगाए 5 अपराधियों ने एक-एक कर दो युवकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दोनों युवक को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया है. लहूलूहान दोनों को देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई. फिलहाल दोनों जख्मी युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

जख्मी दोनों युवक की हुई पहचान: जख्मी एक युवक की पहचान छपरा जिले के मसरख थाना अंतर्गत जजौली गांव निवासी राजकुमार राम का 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई. वहीं दूसरे युवक सिवान जिले के जीरादेई थाना अंतर्गत करहनू गांव निवासी जवाहर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार में हुई है. घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

"अपराधी पांच की संख्या में थे. सभी अपराधी रेलवे लाइन पर बैठे थे. जहां उनके द्वारा उधर से गुजरने पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू घोंपकर घायल कर दिया. मोबाइल ओर नकद लेकर भाग गये." -घायल युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.