छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी में अज्ञात अपराधियों ने एक रेलवे कर्मचारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल रेलवे कर्मचारी को आरपीएफ-जीआरपी के जवानों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल रेलवे कर्मचारी की पहचान लक्ष्मण राय के पुत्र मेघनाथ राय के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: पटना जंक्शन में बैग्स ऑन व्हील्स सेवा जल्द, कुलियों में आक्रोश
मारपीट करने के बाद मारी गोली
बता दें कि घायल रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर के पद पर छपरा कचहरी में पदस्थापित है. वह अपने आवास 71डी के समीप साइकिल से बाजार जाने के लिए निकल रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने कर्मचारी को रोककर पहले उनका नाम पूछा और फिर पिटाई करना शुरू कर दिया. इस दौरान रेलवे कर्मचारी ने जब एक अपराधी को पकड़ लिया तो, दूसरे अपराधी ने पिस्तौल निकालकर गोली मार दिया. अपराधियों ने गोली कर्मचारी के पेट में मारना चाहा, लेकिन वह छटक गया. जिसकी वजह से गोली उनके जांघ में लगते हुए आर-पार हो गई.
पीएमसीएच रेफर
घटना की सूचना पाकर छपरा कचहरी रेल थाना के थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी उपनिरीक्षक संजय कुमार पांडेय सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना के बारे में जानकारी ली. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ राजन कुमार ने बताया कि घायल कर्मचारी को जांघ में गोली लगी है. वह खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
जांच में जुटे रेलवे पुलिसकर्मी
इस मामले में गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गोली मारने वाले अपराधियों के बारे में भी अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. घटना के बाद से रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. वहीं रेल पुलिसकर्मी प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.