सारणः छपरा में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार दोपहर स्वर्ण व्यवसायी की दूकान में लूटपाट के दौरान गोलीबारी (Criminals Shot Gold Businessman In Saran) की. गोलीबारी में आरके ज्वलर्स के मालिक स्वर्ण व्यवसायी समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं कितने की लूट हुई है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई को मारी गोली, नाराज लोगों ने सड़क पर आगजनी कर किया हंगामा
अपराधियों की ओर से गोलीबारी में घायल आरके ज्वलर्स के मालिक ब्रजभूषण प्रसाद को दाहिने हाथ में गोली लगी है. वहीं ब्रजभूषण प्रसाद के दुकान में काम करने वाले उनके स्टॉफ अनिल कुमार को सर में गोली लगी है. अनिल कुमार ग्राम झखरी मढ़ौरा निवासी बृजनंदन प्रसाद के पुत्र हैं.
आभूषण के दूकान में लूटपाट के दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. इसके बाद मौके से सभी अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी 6 की संख्या में थे. वहीं घटना की सूचना पर मढ़ौरा पुलिस और मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के साथ कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं.
वहीं मौके पर जमा व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि जिले में सीएसपी और आभूषण दुकान अपराधियों के सीधे निशाने पर होते हैं. आये दिन सीएसपी संचालक और आभूषण व्यवसायियों पर लगातार हमले हो रहे हैं. हर बार पुलिस की ओर से सुरक्षा का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन लगातार घटनाएं हो रही है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, व्यवसाई संघ ने एसपी आवास पर शव रखकर किया प्रदर्शन
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP