ETV Bharat / state

बमबाजी और गोलियों से थर्राया सारण, अपराधियों ने झोपड़ी को किया आग के हवाले

सारण में जमीन विवाद में दबंगों ने फायरिंग और बमबाजी की है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. दबंगों ने पीड़ित के घर को भी आग के हवाले कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण
सारण
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:10 PM IST

सारणः दाउदपुर थाना क्षेत्र का सरयू पार गांव सोमवार को बमबाजी और फायरिंग (Bombing And Firing) से थर्रा उठा. जमीन विवाद (Land Dispute) में असामाजिक तत्वों ने दालान का निर्माण करवा रहे रामेश्वर यादव के साथ पहले गाली-गलौज की. इसके बाद दहशत फैलाने को लेकर बमबाजी और कई राउंड फायरिंग की. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- मां ने पटना के PK गैंग से 5 लाख में किया सौदा, टॉपर 'जूली' को बना दिया अपराधी

दरअसल, सरयू पार गांव निवासी रामेश्वर यादव अभी झोपड़ी में रहते हैं. वे अपनी पैतृक जमीन पर दालान बनवा रहे थे लेकिन इस बीच कुछ असमाजिक तत्व मौके पर पहुंचकर रामेश्वर यादव के साथ गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य रोकने को कहा. जब रामेश्वर और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

दबंगों का हौसला इतना बुलंद था कि जबरन निर्माण कार्य को रोकते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दहशत फैलाने को लेकर बमबाजी भी की. दबंगों ने जाते-जाते रामेश्वर यादव की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरता पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, टायर जलाकर किया प्रदर्शन, SI को हटाने की मांग

ईटीवी भारत संवाददाता ने इस संबंध में दाउदपुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में आवेदन देने की सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है.

सारणः दाउदपुर थाना क्षेत्र का सरयू पार गांव सोमवार को बमबाजी और फायरिंग (Bombing And Firing) से थर्रा उठा. जमीन विवाद (Land Dispute) में असामाजिक तत्वों ने दालान का निर्माण करवा रहे रामेश्वर यादव के साथ पहले गाली-गलौज की. इसके बाद दहशत फैलाने को लेकर बमबाजी और कई राउंड फायरिंग की. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें- मां ने पटना के PK गैंग से 5 लाख में किया सौदा, टॉपर 'जूली' को बना दिया अपराधी

दरअसल, सरयू पार गांव निवासी रामेश्वर यादव अभी झोपड़ी में रहते हैं. वे अपनी पैतृक जमीन पर दालान बनवा रहे थे लेकिन इस बीच कुछ असमाजिक तत्व मौके पर पहुंचकर रामेश्वर यादव के साथ गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य रोकने को कहा. जब रामेश्वर और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

दबंगों का हौसला इतना बुलंद था कि जबरन निर्माण कार्य को रोकते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दहशत फैलाने को लेकर बमबाजी भी की. दबंगों ने जाते-जाते रामेश्वर यादव की झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरता पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, टायर जलाकर किया प्रदर्शन, SI को हटाने की मांग

ईटीवी भारत संवाददाता ने इस संबंध में दाउदपुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष की तरफ से थाने में आवेदन देने की सूचना अभी तक नहीं मिल पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.