सारण(मढ़ौरा): गौरा ओपी क्षेत्र में बदमाशों ने दो अलग-अलग इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम दिया. पहली घटना मोहम्मदपुर गांव का है. यहां उधारी का पैसा मांगने पर बदमाशों ने एक युवक को चाकू घोंप दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, दूसरी घटना ओपी क्षेत्र के ही मोथाहा का है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने सोने के जेवरात को चमकाने का प्रलोभन देकर पिस्तौल के बल पर जमकर लूटपाट की और घर के सारे गहने लेकर चलते बने.
'जान से मारने की नीयत से किया गया था हमला'
पहली घटना में गौरा ओपी क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में उधारी का रुपया मांगने पर गांव के ही बदमाशों ने विकास नाम के एक युवक को चाकू घोंप दिया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका उपचार जारी है. इस वारदात को लेकर स्थानीय थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है. बताया जा रहा है कि विकास ने गांव के ही सतीश कुमार को 30 हजार रूपये उधर दिये थे. रुपये वापस मांगने पर सतीश और उसके पिता शिवदत्त राय ने प्रथम पक्ष पर चाकू से हमला बोल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हथियार के बल पर घर में लूटपाट
दूसरी, घटना गौरा ओपी क्षेत्र के मोथाहा का है. यहां मुख्तार आलम के घर में कुछ बदमाश सोने के जेवरात को कम कीमत पर चमकाने का प्रलोभन देकर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट करते हुए घर के सारे जेवरात लेकर चंपत हो गए. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर गौरा ओपी प्रभारी कपिलदेव यादव ने बताया कि अलग-अलग इलाके में आपराधिक वारदात हुए हैं. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बदमाश जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.