ETV Bharat / state

Saran News: साधु के वेश में अपराधी ने नेपाल से किशोरी को किया अगवा, मशरक स्टेशन पर छोड़कर भागा - criminal abducted Minor girl from Nepal

सारण में नेपाल की किशोरी को बरामद किया गया है. मशरक स्टेशन पर नशे की हालत में किशोरी को बरामद किया गया है. किशोरी ने बतायी की नेपाल स्थित एक मंदिर में मेला के दौरान साधु के वेश में एक शख्स ने उसे प्रसाद के रूप में लड्डू खिलाया. जिसे खिलाते ही वो बेहोश हो गई. उसके बाद शख्स उसे लेकर यहां आ गया. मशरक स्टेशन पर छोड़कर शख्स फरार हो गया. फिलहाल किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन के हवाले कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

मशरक स्टेशन से नेपाली किशोरी नशे की हालत में बरामद
मशरक स्टेशन से नेपाली किशोरी नशे की हालत में बरामद
author img

By

Published : May 17, 2023, 11:06 PM IST

सारण: बिहार के छपरा स्थित मशरक स्टेशन से एक नेपाली किशोरी को बरामद किया गया (Criminal Abducted Minor Girl From Nepal) है. किशोरी को नेपाल से एक साधु प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अगवा कर लिया. साधु उसे अपने साथ लेकर जा रहा था. लेकिन उसे मशरक स्टेशन पर छोड़कर साधु फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग किशनगंज से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

साधु के वेश में किशोरी को नेपला से किया अगवा: मशरक स्टेशन पर नशे के हालात में नाबालिक को लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूजना दी. मशरक 112 पुलिस पार्टी ने मशरक थाने को किशोरी को सौंप दिया. वहां से पुलिस ने उसे चाइल्ड हेल्पलाइन टौलफ्री नंबर 1098 पर फोन कर किशोरी के मिलने की जानकारी दी.

नेपाली किशोरी नशे की हालत में मिली: सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य अखिलेन्द्र सिह और मशरक थाने की महिला सिपाही प्रीति कुमारी ने मशरक सीएचसी में किशोरी का मेडिकल जांच कराकर छपरा से आ रही चाइल्ड हेल्पलाइन के महिला मेम्बर को सौंप दिया गया. किशोरी को जिला बाल कल्याण समिति छपरा लेकर चला गया.

चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया: मशरक पीएचसी में जांच के दौरान नेपाली लड़की ने बतायी कि नेपाल के पिपराहवा रामजानकी मंदिर परिसर मे मेला लगा था. उसी मेले में साधु ने नशीली लड्डू खिलाकर उसे बेहोश कर मशरक स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. किशोरी नेपाल देश के रुपेन्दरी जिला की रहने वाली है. फिलहाल किशोरी को बाल कल्याण समिति छपरा को सौंप दिया गया है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम लगातार रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय है और लगातार सक्रिय होकर काम कर रहा है,

सारण: बिहार के छपरा स्थित मशरक स्टेशन से एक नेपाली किशोरी को बरामद किया गया (Criminal Abducted Minor Girl From Nepal) है. किशोरी को नेपाल से एक साधु प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अगवा कर लिया. साधु उसे अपने साथ लेकर जा रहा था. लेकिन उसे मशरक स्टेशन पर छोड़कर साधु फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से अपहृत नाबालिग किशनगंज से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

साधु के वेश में किशोरी को नेपला से किया अगवा: मशरक स्टेशन पर नशे के हालात में नाबालिक को लोगों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूजना दी. मशरक 112 पुलिस पार्टी ने मशरक थाने को किशोरी को सौंप दिया. वहां से पुलिस ने उसे चाइल्ड हेल्पलाइन टौलफ्री नंबर 1098 पर फोन कर किशोरी के मिलने की जानकारी दी.

नेपाली किशोरी नशे की हालत में मिली: सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य अखिलेन्द्र सिह और मशरक थाने की महिला सिपाही प्रीति कुमारी ने मशरक सीएचसी में किशोरी का मेडिकल जांच कराकर छपरा से आ रही चाइल्ड हेल्पलाइन के महिला मेम्बर को सौंप दिया गया. किशोरी को जिला बाल कल्याण समिति छपरा लेकर चला गया.

चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा गया: मशरक पीएचसी में जांच के दौरान नेपाली लड़की ने बतायी कि नेपाल के पिपराहवा रामजानकी मंदिर परिसर मे मेला लगा था. उसी मेले में साधु ने नशीली लड्डू खिलाकर उसे बेहोश कर मशरक स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. किशोरी नेपाल देश के रुपेन्दरी जिला की रहने वाली है. फिलहाल किशोरी को बाल कल्याण समिति छपरा को सौंप दिया गया है. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम लगातार रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय है और लगातार सक्रिय होकर काम कर रहा है,

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.