सारणः बिहार के छपरा में हत्या का मामला (Murder In Chapra) सामने आया है. घटना जिले के मांझी थाना अंतर्गत ताजपुर फुलवरिया गांव की है. मंगलवार को अपराधी ने एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधी घटनास्थल पर ही अपना हथियार छोड़कर फरार हो गए. लोगों ने गांव के बांध पर युवक का शव देखा तो पुलिस को इसके बारे में सूचना दी है.
यह भी पढ़ेंः Gopalganj Crime : स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का खुलासा, SP बोले- पर्दाफाश करने वाली SIT होंगी पुरस्कृत
छपरा में युवक की हत्याः युवक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया निवासी ढोढा साह के पुत्र रंजीत शाह (40) के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल से उक्त हथियार को बरामद कर लिया है, जो अपराधी छोड़कर फरार हो गए थे.
छानबीन में जुटी पुलिसः घटनास्थल पर पहुंचे मांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर अपराधियों के पहचान में जुटी है. शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इधर, पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि जमीनी विवाद इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. शव के पोस्टमार्टम के बाद जब गांव में शव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. आसपास के ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हो गए.
"घटना की जानकारी मिली है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल से कट्टा बरामद किया गया है. जमीन विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका है. आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही इस मामले में खुलासा कर लिया जाएगा." - अशोक दास, मांझी थानाध्यक्ष