छपरा: बिहार के छपरा में जमीन विवाद में मारपीट और फायरिंग की गई है. इसमें एक युवक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना छपरा के यह गिरी टोला की है. जहां आपसी विवाद में दो पक्षों में बीती रात जमकर गोलीबारी हुई है, जिसमें से दोनों पक्षों के जख्मी लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
दो युवक हुए जख्मी: इमामगंज गिरी टोला में हुए जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोली चली. इस घटना में एक युवक के पेट में गोली मारी गई, जिसे इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इमाम गंज गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरि के 25 वर्षीय पुत्र शशि गिरी और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी पिता मुरारी गिरी के 23 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है.
एक युवक की स्थिती नाजुक: इस मामले में जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के इमामगंज गिरी टोला में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान गोली चली है. जिससे दो लोगों के घायल होने की खबर है, एक युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अभी तक किसी पक्ष ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
"जमीन विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी की गई है, जिससे दो युवक जख्मी हो गए हैं. एक की हालत गंभीर होने की वजह से पटना रेफर कर दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है."-संतोष कुमार, नगर थाना अध्यक्ष, छपरा
पढ़ें-छपरा में आपसी विवाद में चार भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत