छपरा: बिहार में ठंड आते की सड़क हादसों के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आए दिन किसी ना किसी जिले से मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के सारण जिले से सामने आ रही है. जहां छपरा स्थित मुफसिल थाना क्षेत्र के नवाजी टोला चौक के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
नेताजी टोला चौक को किया जाम: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा में तेज रफ्तार के कहर ने आज एक बार फिर एक वृद्ध महिला की जान ले ली. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उनके द्वारा एनएच 722 स्थित नेताजी टोला चौक को जाम कर दिया गया. वहीं, यह हादसा मुफसिल थाना क्षेत्र के नवाजी टोला चौक पर ही हुई था.
ट्रक ने महिला को मारी टक्कर: बताया जा रहा कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला भागमनी देवी किसी काम से घर से निकली थी. तभी नवाजी टोला चौक के पास सड़क पार करने के दौरान एक बालू लदे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिस से महिला का दोनों पैर बुरी तरह से कट कर अलग हो गया.
पटना जाने के क्रम में मौत: वहीं, घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. वहीं, इस घटना से नाराज परिजन शव लेकर छपरा पहुंचे और नवाजी टोला मोड़ को घंटों जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर जाम हटाया.
इसे भी पढ़े- बिहार के नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा, 20 फीट गड्ढे में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, 3 की मौत, JCB से निकाला गया शव