सारण: बिहार के छपरा में शिक्षकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. छपरा के गंगा सिंह कॉलेज में दो शिक्षक गुट में जमकर मापरीट हुई. शनिवार को कॉलेज में बीएड परीक्षा चल रही थी. दोनों शिक्षकों में मारपीट की खबर पूरे कॉलेज में फैल गई. जिस समय मीडिया कर्मी पहुंचे, दोनों ओर से जमकर मारपीट हो रही थी. कैमरा देखते ही सभी शांत हो गए. इसकी जानकारी कुलपति की दी गई है.
यह भी पढ़ेंः Buxar News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डुमराव SDPO
छानबीन में जुटे अधिकारीः सूचना पर पहुंचे विश्वविद्यालय के अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं. शिक्षकों के दोनों गुट को समझाने बुझाने का प्रयास चल रहा है. कुलपति डॉक्टर फारूक अली का इंतजार हो रहा है. कुलपति पहुंचकर क्या फैसला लेते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन यहां स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों द्वारा इस तरह के माहौल बनाए जाने के कारण परीक्षा देने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
"स्टाफ और प्रिंसपल के बीच विवाद हुआ था. हल्ला होने के कारण परीक्षा देने में काफी परेशानी हुई है. सही से प्रश्न का उत्तर भी नहीं लिख पाए हैं." - परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों को परेशानीः शनिवार को गंगा सिंह कॉलेज में बीएड की परीक्षा चल रही थी. उसके बाद भी शिक्षकों में काफी झड़प हुई. परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने इसकी जानकारी मीडियो को दी. उन्होंने कहा है कि शिक्षकों के झड़प के कारण परीक्षा में काफी व्यवधान पहुंचा है. परीक्षा के संचालन में काफी दिक्कतें आई है. आंसर शीट लिखने में भी काफी प्रॉब्लम हुई है, क्योंकि शिक्षकों के बीच हो हल्ला और मारपीट की घटना हुई है. हालांकि इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के कई अधिकारी गंगा सिंह कॉलेज पहुंच चुके हैं.