ETV Bharat / state

छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा, दो पिस्तौल और गोली के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार

Chapra Crime News: बिहार के छपरा में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल, गोली, बाइक, चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा
छपरा में आपराधिक गिरोह का खुलासा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 7:55 AM IST

सारणः बिहार के छपरा में पुलिस ने छह अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई कांडों का आरोपी रहा है. सभी अपराधी मकेर थाना अंतर्गत चैनपुर मठिया स्थित नहर के पास डकैती की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. दो देसी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, तीन बाइक एक चाकू और 9 मोबाइल को जब्त किया है.

छपरा में अपराधी गिरफ्तारः मरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर 29 दिसंबर को बाइक व मोबाइल लूटने के क्रम में गोली मारने का आरोप है. उसने इस घटना को स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाइक व एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है. 5 दिसंबर को भेल्डी थाना क्षेत्र के खरीदहा चौक पर समसपुरा निवासी किशोर कुमार उर्फ विधायक की हत्या में भी सुपारी लेकर गोली मारने में इसी गिरोह ने अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.

दोनों कांडों में पूछताछः डीएसपी ने बताया कि मनीष कुमार पिता शंभू सिंह के द्वारा जमीनी विवाद के चलते सुपारी दी गई थी. उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद की गई है. अपराधियों को रिमांड पर लिया जा रहा है. दोनों कांडों में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गिरोह को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान मरहौरा मकेर थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष भेलदी, थानाध्यक्ष परसा व थाना के अन्य कर्मी व जिला सूचना इकाई के सदस्य भी शामिल रहे.

"इस सुसंगठित गिरोह को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है. इन्होंने दो कांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. इन सभी पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है." - नरेश पासवान, मरहौरा डीएसपी

सभी सारण जिले के हैंः अपराधियों की पहचान आदर्श कुमार उर्फ गोलू पिता नरेश सिंह साकिन भेल्डी जिला सारण, छोटू कुमार पिता विजय मांझी साकिन दोलही कैथल थाना अमनौर जिला सारण, रोहित कुमार सिंह पिता राजेश सिंह साकिन मदरौली थाना अमनौर जिला सारण, राहुल पांडे पिता विनोद पांडे सकिन खरी दाहा थाना भेलडी जिला सारण, मुकेश कुमार पिता जयप्रकाश राय सकींन वीर कुमारी थाना परसा जिला सारण ,कंचन कुमार पिता रानू राय साकिन ददनपुर थाना मकेर के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः छपरा चाकूबाजी मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल लूटने के दौरान कर दी थी हत्या

सारणः बिहार के छपरा में पुलिस ने छह अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो कई कांडों का आरोपी रहा है. सभी अपराधी मकेर थाना अंतर्गत चैनपुर मठिया स्थित नहर के पास डकैती की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया. दो देसी पिस्तौल, 17 जिंदा कारतूस, तीन बाइक एक चाकू और 9 मोबाइल को जब्त किया है.

छपरा में अपराधी गिरफ्तारः मरहौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर 29 दिसंबर को बाइक व मोबाइल लूटने के क्रम में गोली मारने का आरोप है. उसने इस घटना को स्वीकार की है. घटना में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाइक व एक मोबाइल को भी बरामद किया गया है. 5 दिसंबर को भेल्डी थाना क्षेत्र के खरीदहा चौक पर समसपुरा निवासी किशोर कुमार उर्फ विधायक की हत्या में भी सुपारी लेकर गोली मारने में इसी गिरोह ने अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.

दोनों कांडों में पूछताछः डीएसपी ने बताया कि मनीष कुमार पिता शंभू सिंह के द्वारा जमीनी विवाद के चलते सुपारी दी गई थी. उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद की गई है. अपराधियों को रिमांड पर लिया जा रहा है. दोनों कांडों में पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. गिरोह को गिरफ्तार करने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान मरहौरा मकेर थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष भेलदी, थानाध्यक्ष परसा व थाना के अन्य कर्मी व जिला सूचना इकाई के सदस्य भी शामिल रहे.

"इस सुसंगठित गिरोह को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है. इन्होंने दो कांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. इन सभी पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है." - नरेश पासवान, मरहौरा डीएसपी

सभी सारण जिले के हैंः अपराधियों की पहचान आदर्श कुमार उर्फ गोलू पिता नरेश सिंह साकिन भेल्डी जिला सारण, छोटू कुमार पिता विजय मांझी साकिन दोलही कैथल थाना अमनौर जिला सारण, रोहित कुमार सिंह पिता राजेश सिंह साकिन मदरौली थाना अमनौर जिला सारण, राहुल पांडे पिता विनोद पांडे सकिन खरी दाहा थाना भेलडी जिला सारण, मुकेश कुमार पिता जयप्रकाश राय सकींन वीर कुमारी थाना परसा जिला सारण ,कंचन कुमार पिता रानू राय साकिन ददनपुर थाना मकेर के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः छपरा चाकूबाजी मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल लूटने के दौरान कर दी थी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.