सारण : बिहार के सारण में खनन विभाग और पुलिस पर बालू माफिया भारी पड़ रहे हैं. बालू माफियाओं का हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि आए दिन खनन विभाग के धावा दल और पुलिस पर हमला करते नजर आते हैं. गुरुवार को करीब 500 सौ की संख्या में खनन माफिया ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी के वाहन पर हमला कर दिया. हमले में वाहन के शीशे टूट गये. सभी अधिकारी वहां से भागकर अपनी जान बचाई. बालू माफियाओं ने अधिकारी की गाड़ी पर पत्थरों से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना गरखा थाना क्षेत्र के गरखा जिल्का बाद रोड के पास की है.
ये भी पढ़ें: छपरा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कई ठिकानों पर छापा, एक्शन में जिला प्रशासन
सारण में खनन माफिया ने किया हमला: गरखा थाना क्षेत्र के गरखा जिल्का बाद रोड पर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जा रहे थे. जिसको परिवहन प्रवर्तन अधिकारी ने रोकने की कोशिश की. उसके बाद वहां सैकड़ों की संख्या में ट्रक ड्राइवर और खनन माफिया बालू माफिया एकत्र हो गए और अधिकारी की गाड़ी पर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया और गाड़ी भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई इन अधिकारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई है।
परिवहन के प्रवर्तन अधिकारी गाड़ी पर हमला: खनन माफियाओं और ट्रक ड्राइवरों के द्वारा परिवहन प्रवर्तन अधिकारी की गाड़ी को निशाना बनाया गया है. पत्थरों से मारकर उनकी गाड़ी के शीशों को बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया है. हालांकि अधिकारियों को भी पत्थरों से चोट लगी है. हालांकि सारण के परिवहन पदाधिकारी, सारण के एमवीआई संजय कुमार अश्क और सारण के परिवहन प्रवर्तन अधिकारी पवन कुमार कैमरे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.