सारण(पानापुर): जीआर राशि वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सीपीआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने पानापुर सीओ का पुतला फूंका.
बता दें कि इससे पहले सीपीआई के जिला मंत्री रामबाबू सिंह और अंचल मंत्री मनोज सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सीपीआई कार्यकर्ता टोटहा जगतपुर से सीओ का अर्थी जुलूस निकालते हुए पानापुर पहुंचे और सीओ का पुतला दहन किया.
घंटों जारी रही नारेबाजी
इस दौरान प्रदर्शनकारी सीओ मुर्दाबाद, जीआर की राशि में लूट बंद करो, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके पर प्रदर्शनकारी मनोज सिंह ने बताया कि टोटहा जगतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 के बाढ़ पीड़ितों को अभी तक जीआर की राशि नहीं मिली है. जबकि वार्ड 7, 8, 9 और 12 मे भी कई व्यक्तियों का नाम छूट गया है.
क्षतिग्रस्त मकानों का नहीं हुआ है भौतिक सत्यापन
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बाढ़ राहत राशि में अधिकारियों की मिलीभगत से बंदरबांट हो रही है. वहीं, सीपीआई के नेताओं ने बताया कि बाढ़ में सैकड़ों परिवारों के मकान गिर गये हैं. जिन्हें सरकार ने मुआवजा देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक एक भी मकान का भौतिक सत्यापन भी नहीं हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
मौके पर संजीव कुमार सिंह, राहुल राय, राकेश राय, सनोज भगत, ओमप्रकाश कुमार, चिन्टु सिह संतोष राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.