ETV Bharat / state

कोविड संक्रमण के मामले में सोनपुर फिर बना हॉटस्पॉट, 6 स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव होने से हड़कंप - Bihar Corona Update

बिहार के सारण में 6 स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 14 कोरोना (Corona Positive Found In Chapra) संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सदर अस्पताल में भी पूरी तैयारी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Corona Positive Found In Chapra
Corona Positive Found In Chapra
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:31 PM IST

सारण: सोनपुर में कोविड ( Corona Blast In Sonpur ) जांच रिपोर्ट में सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के 6 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive In Sonpur Sub-divisional Hospital ) पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

यह भी पढ़ें- 2022 में पहली मौत! पटना में कोरोना से गई एक की जान.. 65 वर्षीय व्यक्ति ने NMCH में तोड़ा दम

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की आरटी पीसीआर जांच करवाई. इनमें एक महिला और एक किशोर भी शामिल हैं. फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिला कंट्रोल रूम में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी उनके स्वास्थ्य का हालचाल ले रहे हैं. पिछले साल भी कोविड संक्रमण के मामले में सोनपुर हॉटस्पॉट बना हुआ था. इस बार भी शुरुआती दौर में 14 संक्रमित मरीजों में 12 मरीज केवल नगर पंचायत क्षेत्र के हैं. एक ही दिन में 6 मरीजों के संक्रमित होने का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.

6 स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव होने से हड़कंप

यह भी पढ़ें- NMCH ने पत्र किया जारी, छुट्टी पर गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश

जिले में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में जेल में बंद विचाराधीन बंदी और मोहल्ले के रहने वाले युवक में कोरोना संक्रमण हुआ था. जिला स्वास्थ्य समिति भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम से आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को टेलीफोन से बराबर परामर्श दिया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया जा रहा है. हालांकि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को अभी दवा की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि, अगर मरीज होम आइसोलेशन में है और जरूरत पड़ी तो उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा. इस दौरान उन्हें घर से एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाकर भर्ती किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 893 नए मामले, अकेले पटना में 565 संक्रमित

सारण जिले में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और प्रतिदिन जिले में कोविड-19 की 7000 के आसपास टेस्टिंग हो रही है. सदर अस्पताल कैंपस में और इसके अलावा रेलवे स्टेशन आदि कई स्थानों पर कोविड जांच कैम्प चल रहा है. प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में मरीजों के लिए विशेष आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा सके. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, अन्य उपकरण और दवा की व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि, छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम छात्रावास में 250 बेड बनकर तैयार हैं और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: सोनपुर में कोविड ( Corona Blast In Sonpur ) जांच रिपोर्ट में सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के 6 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive In Sonpur Sub-divisional Hospital ) पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

यह भी पढ़ें- 2022 में पहली मौत! पटना में कोरोना से गई एक की जान.. 65 वर्षीय व्यक्ति ने NMCH में तोड़ा दम

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की आरटी पीसीआर जांच करवाई. इनमें एक महिला और एक किशोर भी शामिल हैं. फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिला कंट्रोल रूम में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी उनके स्वास्थ्य का हालचाल ले रहे हैं. पिछले साल भी कोविड संक्रमण के मामले में सोनपुर हॉटस्पॉट बना हुआ था. इस बार भी शुरुआती दौर में 14 संक्रमित मरीजों में 12 मरीज केवल नगर पंचायत क्षेत्र के हैं. एक ही दिन में 6 मरीजों के संक्रमित होने का पता चलने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.

6 स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव होने से हड़कंप

यह भी पढ़ें- NMCH ने पत्र किया जारी, छुट्टी पर गए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को काम पर लौटने का निर्देश

जिले में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में जेल में बंद विचाराधीन बंदी और मोहल्ले के रहने वाले युवक में कोरोना संक्रमण हुआ था. जिला स्वास्थ्य समिति भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम से आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को टेलीफोन से बराबर परामर्श दिया जा रहा है. उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल लिया जा रहा है. हालांकि होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों को अभी दवा की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि, अगर मरीज होम आइसोलेशन में है और जरूरत पड़ी तो उन्हें सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा. इस दौरान उन्हें घर से एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाकर भर्ती किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 893 नए मामले, अकेले पटना में 565 संक्रमित

सारण जिले में कोविड-19 की टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और प्रतिदिन जिले में कोविड-19 की 7000 के आसपास टेस्टिंग हो रही है. सदर अस्पताल कैंपस में और इसके अलावा रेलवे स्टेशन आदि कई स्थानों पर कोविड जांच कैम्प चल रहा है. प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में मरीजों के लिए विशेष आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा सके. इसके अलावा पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, अन्य उपकरण और दवा की व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि, छपरा सदर अस्पताल के जीएनएम छात्रावास में 250 बेड बनकर तैयार हैं और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.