ETV Bharat / state

सारण: NH 19 का निर्माण कार्य है ठप, जाम से हर दिन परेशान होते हैं लोग - एनएच 19

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन एनएच को छोड़ कर परसा और मानपुर होकर अपने वाहनों का परिचालन करते है. इस वजह से काफी धूल भी उड़ती है.

NH 19 का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:58 PM IST

सारण: छपरा से हाजीपुर को जोड़ने वाली एनएच 19 का निर्माण कार्य बैंकों के हाथों में था. अब इस परियोजना को बैंकों से वापस ले लिया गया है. जिसके कारण जून महीने से ही सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. इससे एनएच पर 24 घंटे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.

2013 से निर्माण हुआ ठप
एनएच 19 के संघर्ष समिति के संयोजक जय राम सिंह ने बताया कि छपरा-हाजीपुर राज मार्ग संख्या 19 के निर्माण की मंजूरी 2009 में बाजपेयी सरकार को मिली थी. ऐसे में बड़ी तेजी से इसका निर्माण कार्य भी शुरु हुआ था. सड़क निर्माण की गारंटी बैंकों को लेनी थी और बैंक ही परियोजना को राशि भी देती थी. चार सालों तक यह काम काफी तेजी से हुआ. लेकिन 2013 में सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि वह किसी भी परियोजना की कोई गारंटी नहीं लेती है. जिसके बाद परियोजना को बैंकों से वापस ले लिया गया.

छपरा से हाजीपुर को जोड़ने वाली NH 19 का निर्माण कार्य है ठप

लोगों को हो रही परेशानी
सड़क निर्माण के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को हो रही है. एक स्थानीय ने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन एनएच को छोड़ कर परसा और मानपुर होकर अपने वाहनों का परिचालन करते है. दूसरी तरफ राज मार्ग के अधूरे निर्माण के कारण हजारों ट्रकों के आवागमन से वातावरण धूल से भरा रहता है.

सारण: छपरा से हाजीपुर को जोड़ने वाली एनएच 19 का निर्माण कार्य बैंकों के हाथों में था. अब इस परियोजना को बैंकों से वापस ले लिया गया है. जिसके कारण जून महीने से ही सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. इससे एनएच पर 24 घंटे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.

2013 से निर्माण हुआ ठप
एनएच 19 के संघर्ष समिति के संयोजक जय राम सिंह ने बताया कि छपरा-हाजीपुर राज मार्ग संख्या 19 के निर्माण की मंजूरी 2009 में बाजपेयी सरकार को मिली थी. ऐसे में बड़ी तेजी से इसका निर्माण कार्य भी शुरु हुआ था. सड़क निर्माण की गारंटी बैंकों को लेनी थी और बैंक ही परियोजना को राशि भी देती थी. चार सालों तक यह काम काफी तेजी से हुआ. लेकिन 2013 में सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि वह किसी भी परियोजना की कोई गारंटी नहीं लेती है. जिसके बाद परियोजना को बैंकों से वापस ले लिया गया.

छपरा से हाजीपुर को जोड़ने वाली NH 19 का निर्माण कार्य है ठप

लोगों को हो रही परेशानी
सड़क निर्माण के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को हो रही है. एक स्थानीय ने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन एनएच को छोड़ कर परसा और मानपुर होकर अपने वाहनों का परिचालन करते है. दूसरी तरफ राज मार्ग के अधूरे निर्माण के कारण हजारों ट्रकों के आवागमन से वातावरण धूल से भरा रहता है.

Intro:एन एच 19का निर्माण कार्य बैंकों के हाथ खीचने के कारण ठप। छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा।छ्परा से हाजीपुर को जोड़ने वाले एनएच 19का निर्माण कार्य बैंकों के इस परियोजना से हाथ खीचने के कारण पिछ्ले जून से पूरी तरह ठप्प है।और इस राजमार्ग के किनारे और अगल बगल के निवासियों के लिये यहा 24घन्टे लगने वाले जाम एक बड़ी मुसीबत बन गया है।स्थिति इस कदर विकराल है की हजारो बालू लदे ट्रक लगातार इस राज मार्ग से गुजरते है।और जरा सी चूक से यहा पर रातों दिनो जाम लगा रहता है।


Body:दर असल छ्परा हाजीपुर राज मार्ग सख्या 19के निर्माण की मंजूरी 2009 मे बाजपेयी सरकार मे मिली थी।और बड़ी तेजी से इसका निर्माण कार्य भी शुरु किया गया।इसके निर्माण की जिम्मेदारी एन एच ए आई और मधुकान को सौपी गयी।जिसमे परियोजना के ऊपर 80प्रतिशत राशि मधु कान खर्च करेगी और 20प्रतिशत राशि एन एच ए आई के द्वारा खर्च की जायेगी।और इस पैसे की वापसी दोनो कम्पनिया टोल टैक्स के द्वारा वसूली कर के पुरा करेगी।यह परियोजना पूरी तरह से पी पी पी माड मे बननी थी।जिसकी गारन्टी बैंकों को लेनी थी और वे ही परियोजना को राशि भी देती थी।चार वर्षो तक यह काम काफी तेजी से हुआ।लेकिन 2013मे सरकार के एक फैसले ने इस कार्य को रोक दिया।सरकार ने एक सरकुलर जारी कर के कहा की सरकार किसी भी परियोजना की कोई गारंटी नहीं लेती है इसके बाद यही से परियोजना से बैंकों ने अपने हाथ खीच लिया।और सभी परियोजनाओ पर ग्रहण लग गया।इस कारण बिहार मे राज मार्गों के निर्माण कार्यो मे लगी पुंज लायड,सी एम सी और मधु कान जैसी कम्पनियों ने अपने हाथ खीचना शुरु कर दिया।वही 2013मे इस राज मार्ग का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया ।वही काफी प्रयास के बाद2016के मई मे एक बार फिर काम चालू हो गया।लेकिन बैंकों के द्वारा राशि नही मिलने से एनएचएआई और मधुकान ने2018जून से निर्माण कार्य को पूर्ण रुप से ठप कर दिया है।और अब इस तरह की खबरें आ रही है की मधुकान कम्पनी ने इस राजमार्ग के निर्माण को लेकर हाथ खड़े कर दिया है।और अभी पूर्ण रुप से इसका निर्माण कार्य बंद है।सारण के जिलाधिकारी ने भी माना हैकि राजमार्ग 19का निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद हो चुका है।


Conclusion:वही इस निर्माण के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी मे स्थानीय जनता है।जिसका हर कार्य जिला मुख्यालय से होना है।और इस 10से 12किमी की दुरी को तय करने मे दो से ढाई घंटे तक लगते है।वही स्थिति इस कदर विकराल है की एम्बुलेंस मे ही मरीजों की मौत जाम के कारण हो जा रही है।स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने कई बार इस परियोजना के कार्य बंद होने का मामला लोक सभा मे भी उठाया।लेकिन अभी तक काम शुरु नही हो सका है ।वही इस परियोजना की कीमत 600करोड़ से बढ़कर 1000करोड़ हो चुका है।अभी स्थिति यह है की सभी व्यवसायिक वाहनों ने इस मार्ग को छोड़ कर परसा और मानपुर होकर अपने वाहनों का परिचालन कर रहे है।वही राज मार्ग के अधुरे निर्माण से और हजारों ट्रकों के आवागमन के कारण यहा का पूरा वातावरण धुल से भरा रहता है।और स्थानीय प्र्शासन भी मुक दर्शक बना रहता है । बाईट जय राम सिंह संयोजक एन एच19संघर्ष समिति और अन्य स्थानीय लोगों को । बाईट सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी सारण नोट यह खबर मे दी गयी जानकारी सिर्फ etv bharat को मिली है।यह पूरी तरह से exclusive है।कृपया देखा जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.