सारण: छपरा से हाजीपुर को जोड़ने वाली एनएच 19 का निर्माण कार्य बैंकों के हाथों में था. अब इस परियोजना को बैंकों से वापस ले लिया गया है. जिसके कारण जून महीने से ही सड़क निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. इससे एनएच पर 24 घंटे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है.
2013 से निर्माण हुआ ठप
एनएच 19 के संघर्ष समिति के संयोजक जय राम सिंह ने बताया कि छपरा-हाजीपुर राज मार्ग संख्या 19 के निर्माण की मंजूरी 2009 में बाजपेयी सरकार को मिली थी. ऐसे में बड़ी तेजी से इसका निर्माण कार्य भी शुरु हुआ था. सड़क निर्माण की गारंटी बैंकों को लेनी थी और बैंक ही परियोजना को राशि भी देती थी. चार सालों तक यह काम काफी तेजी से हुआ. लेकिन 2013 में सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि वह किसी भी परियोजना की कोई गारंटी नहीं लेती है. जिसके बाद परियोजना को बैंकों से वापस ले लिया गया.
लोगों को हो रही परेशानी
सड़क निर्माण के बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को हो रही है. एक स्थानीय ने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन एनएच को छोड़ कर परसा और मानपुर होकर अपने वाहनों का परिचालन करते है. दूसरी तरफ राज मार्ग के अधूरे निर्माण के कारण हजारों ट्रकों के आवागमन से वातावरण धूल से भरा रहता है.