ETV Bharat / state

सारण: NH 19 का निर्माण कार्य 10 साल से जारी, बावजूद मात्र 30 प्रतिशत हुआ है कार्य - bihar news

छ्परा जिले मे इस राज्य मार्ग का निर्माण का कार्य विगत दस वर्षो से जारी है. अभी भी इसका मात्र तीस प्रतिशत कार्य ही संपन्न हुआ है. अभी स्थिति यह है की छ्परा जिले मे इस राज्य मार्ग पर तीन रेलवे पुलों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है.

सारण
सारण
author img

By

Published : May 11, 2020, 9:58 PM IST

सारण: छ्परा से होकर गुजरने वाली राज्य मार्ग सख्या 19 का पुनर्निमाण कार्य पिछले 10 साल से जारी है. लेकिन हैरत की बात यह है कि राजमार्ग का कार्य अभी तक संपन्न नहीं हुआ है. यह राज्य मार्ग वाराणसी से हाजीपुर को जोड़ता है और यही सड़क यूपी-बिहार को भी जोड़ता है. यह बिहार की लाइफ लाइन मानी जाती है.

बता दें कि यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित जय प्रभा सेतु से होते हुए यह सडक बिहार मे छपरा जिला होते हुए प्रवेश करता है. हाजीपुर से होते हुए यही सड़क आगे निकल जाता है. छ्परा जिले मे इस सड़क की लंबाई लगभग 100 किमी है.

10 साल में मात्र 30% हुआ है कार्य
छ्परा जिले मे इस राज्य मार्ग का निर्माण का कार्य विगत दस वर्षो से जारी है. अभी भी इसका मात्र तीस प्रतिशत कार्य ही संपन्न हुआ है. अभी स्थिति यह है की छ्परा जिले मे इस राज्य मार्ग पर तीन रेलवे पुलों का निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ है. वहीं इस राज्य मार्ग से दो मेगा ब्रिज को भी जोड़ दिया गया है. इससे स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. पहला मेगा ब्रिज जय प्रकाश सेतु है. जो सोनपुर के पास इससे जुड़ा हुआ है. वहीं दूसरा मेगा ब्रिज वीर कुवर सिंह सेतु है, जो आरा और छ्परा को जोड़ता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई बार हो चुका है विरोध-प्रदर्शन
आरा और छ्परा के बीच कुंवर सिंह सेतु के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस राजमार्ग की स्थिति और भी विकराल हो गई है.पहले से ही यहां काफी जाम लगता था. वहीं लॉक डाउन के पिरियड मे जब से बालू का कारोबार को राज्य सरकार ने खोला है. तब से स्थिति काफी खराब हो गयी है .स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विरोध-प्रदर्शन से लेकर धरना भी किया गया. लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई है. वहीं इस मामले पर छ्परा के डीएम ने भी ने माना है की विगत एक वर्ष से इस सड़क का कार्य पूरी तरह से ठप है.

सारण: छ्परा से होकर गुजरने वाली राज्य मार्ग सख्या 19 का पुनर्निमाण कार्य पिछले 10 साल से जारी है. लेकिन हैरत की बात यह है कि राजमार्ग का कार्य अभी तक संपन्न नहीं हुआ है. यह राज्य मार्ग वाराणसी से हाजीपुर को जोड़ता है और यही सड़क यूपी-बिहार को भी जोड़ता है. यह बिहार की लाइफ लाइन मानी जाती है.

बता दें कि यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित जय प्रभा सेतु से होते हुए यह सडक बिहार मे छपरा जिला होते हुए प्रवेश करता है. हाजीपुर से होते हुए यही सड़क आगे निकल जाता है. छ्परा जिले मे इस सड़क की लंबाई लगभग 100 किमी है.

10 साल में मात्र 30% हुआ है कार्य
छ्परा जिले मे इस राज्य मार्ग का निर्माण का कार्य विगत दस वर्षो से जारी है. अभी भी इसका मात्र तीस प्रतिशत कार्य ही संपन्न हुआ है. अभी स्थिति यह है की छ्परा जिले मे इस राज्य मार्ग पर तीन रेलवे पुलों का निर्माण कार्य अधर मे लटका हुआ है. वहीं इस राज्य मार्ग से दो मेगा ब्रिज को भी जोड़ दिया गया है. इससे स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. पहला मेगा ब्रिज जय प्रकाश सेतु है. जो सोनपुर के पास इससे जुड़ा हुआ है. वहीं दूसरा मेगा ब्रिज वीर कुवर सिंह सेतु है, जो आरा और छ्परा को जोड़ता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई बार हो चुका है विरोध-प्रदर्शन
आरा और छ्परा के बीच कुंवर सिंह सेतु के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस राजमार्ग की स्थिति और भी विकराल हो गई है.पहले से ही यहां काफी जाम लगता था. वहीं लॉक डाउन के पिरियड मे जब से बालू का कारोबार को राज्य सरकार ने खोला है. तब से स्थिति काफी खराब हो गयी है .स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार विरोध-प्रदर्शन से लेकर धरना भी किया गया. लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई है. वहीं इस मामले पर छ्परा के डीएम ने भी ने माना है की विगत एक वर्ष से इस सड़क का कार्य पूरी तरह से ठप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.