सारण: जिले में कांग्रेस कमेटी की ओर से एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया. ये सम्मेलन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया.
इस बैठक में कांग्रेस नेताओं ने जिले के 4 विधानसभा सीट छपरा, एकमा, अमनौर और मांझी से चुनाव लड़ने का दावा किया है. नेताओं ने कहा कि इन सीटों पर काफी उम्मीदवार टिकट के लिए दावेदार हैं. वहीं, बैठक में जनाधार लाने और वोटों का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर काफी चर्चा हुई.
'शीर्ष नेतृत्व को चुनाव लड़ने की दी गई है जानकारी'
बैठक के बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि छपरा में कई कांग्रेसी नेता है जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. अब यह बात बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और डॉ. अजय कपूर पर निर्भर करता है कि वो सारण के किस विधानसभा क्षेत्र से किसे अपना उम्मीदवार बनाते हैं. जबकि इस बार यूपीए में कांग्रेस को 4 सीट पर दावेदारी पक्की मानी जा रही है. इन चारों सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे और इस बात की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी जा चुकी है.