ETV Bharat / state

'BJP की ये आखिरी जीत होगी', तेजस्वी का दावा- झारखंड के बाद बिहार भी जीतेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ सीट पर हार कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की ये आखिरी जीत साबित होगी.

पटना तेजस्वी यादव
पटना तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना: बिहार उपचुनाव में बीजेपी और जदयू से आरजेडी को करारी हार मिली है. चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हार-जीत चुनाव का हिस्सा है. यह भाजपा की आखिरी जीत है. इसके बाद बीजेपी नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में हमने इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी. हम 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा.

नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद दो-दो बार नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. वे लोग अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग उनको हाईजैक करके रख लिए हैं. हम लोग कभी बीजेपी के सामने सिर झुकाने का काम नहीं किया.

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"यह भाजपा की आखिरी जीत है. झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे. हम लोग कभी बीजेपी के सामने सिर झुकाने का काम नहीं किया. बिहार बदलाव चाहता है." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पीएम नरेंद्र मोदी एक भी वादा पूरा नहीं किया: उन्होंने पीएम मोदी पर बिहार की जनता के वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 साल से देश की सत्ता संभाले हुए हैं, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. आज बिहार के लोग बेरोजगारी से परेशान हैं. बिहार के लोग महंगाई और गरीबी से त्रस्त हैं. स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे से बिहार के लोग परेशान हो गए हैं.

आरक्षण को खत्म करने की साजिश: तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सिद्धांत की पॉलिटिक्स करते हैं. न झुके थे न झुकेंगे. आरजेडी माई बाप की पार्टी है. बिहार से बीजेपी को हटाने के लिए हमलोग पूरी तरीके से कमर कसे हुए हैं. हमलोग बिहार की सरकार में शामिल थे तब बिहार में आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाने का काम किया था, लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.आरक्षण में कटौती को बर्दास्त नहीं करेंगे.

बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन: बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन का उद्घाटन किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे. बिहार बदलाव चाहता है. यह डबल इंजन की सरकार एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में लगा हुआ है.

हार घबराने की जरूरत नहीं: राष्ट्रीय जनता दल के के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. एनडीए के शासनकाल में घृणा नफरत और समाज को लड़ाने का काम किया जा रहा है. इसीलिए इस परिणाम से घबराने की जरूरत नहीं. 2025 में हम लोगों की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें

'उपचुनाव में हार के बाद भी अहंकार है', तेजस्वी यादव पर भड़के नित्यानंद राय

'थेथर हो गए हैं वो', 2025 में सरकार बनाने के तेजस्वी के दावे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज

पटना: बिहार उपचुनाव में बीजेपी और जदयू से आरजेडी को करारी हार मिली है. चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए का कब्जा हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हार-जीत चुनाव का हिस्सा है. यह भाजपा की आखिरी जीत है. इसके बाद बीजेपी नहीं जीतेगी. उन्होंने कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में हमने इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी. हम 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महागठबंधन बिहार में अगली सरकार बनाएगा.

नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद दो-दो बार नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. वे लोग अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान करते हैं, लेकिन बीजेपी के लोग उनको हाईजैक करके रख लिए हैं. हम लोग कभी बीजेपी के सामने सिर झुकाने का काम नहीं किया.

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

"यह भाजपा की आखिरी जीत है. झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे. हम लोग कभी बीजेपी के सामने सिर झुकाने का काम नहीं किया. बिहार बदलाव चाहता है." - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

पीएम नरेंद्र मोदी एक भी वादा पूरा नहीं किया: उन्होंने पीएम मोदी पर बिहार की जनता के वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 साल से देश की सत्ता संभाले हुए हैं, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. आज बिहार के लोग बेरोजगारी से परेशान हैं. बिहार के लोग महंगाई और गरीबी से त्रस्त हैं. स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे से बिहार के लोग परेशान हो गए हैं.

आरक्षण को खत्म करने की साजिश: तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग सिद्धांत की पॉलिटिक्स करते हैं. न झुके थे न झुकेंगे. आरजेडी माई बाप की पार्टी है. बिहार से बीजेपी को हटाने के लिए हमलोग पूरी तरीके से कमर कसे हुए हैं. हमलोग बिहार की सरकार में शामिल थे तब बिहार में आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाने का काम किया था, लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है.आरक्षण में कटौती को बर्दास्त नहीं करेंगे.

बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन: बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन का उद्घाटन किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे. बिहार बदलाव चाहता है. यह डबल इंजन की सरकार एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में लगा हुआ है.

हार घबराने की जरूरत नहीं: राष्ट्रीय जनता दल के के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है. एनडीए के शासनकाल में घृणा नफरत और समाज को लड़ाने का काम किया जा रहा है. इसीलिए इस परिणाम से घबराने की जरूरत नहीं. 2025 में हम लोगों की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें

'उपचुनाव में हार के बाद भी अहंकार है', तेजस्वी यादव पर भड़के नित्यानंद राय

'थेथर हो गए हैं वो', 2025 में सरकार बनाने के तेजस्वी के दावे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.