छपराः बिहार के छपरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra in Chapra ) नौ जनवरी को है. इस बात की जानकारी जेडीयू के जिला अध्यक्ष आफताब आलम राजू ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी. उन्होंने बताया कि यहां सीएम दरियापुर प्रखंड के मटिहानी पंचायत के भैरोपुर गांव जाएंगे. वहां मुख्यमंत्री जूते की फैक्ट्री का जायजा लेंगे. यह फैक्ट्री सीएम के उद्यमी लोन योजना के तहत लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar Desh ki yatra : नीतीश कुमार का बड़ा बयान- 'बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे'
उद्यमी लोन योजना से लगे उद्योंगों का लेंगे जायजाः जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसकी तैयारी को लेकर जिले के विभिन्न जगहों पर अधिकारियों द्वारा मुआयना किया जा रहा है और विभिन्न योजनाओं की जांच भी की जा रही है. ऐसी संभावना है की मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जिले के दरियापुर प्रखंड के अकबरपुर, सज्जनपुर, मटिहानी पंचायत पहुंचेंगे. यहां सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित उद्यमी योजना से संचालित उद्योगों का निरीक्षण करेंगे.
अधिकारियों के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी तैयारी में जुटेः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता भी तैयारियों में जुट गए हैं और सक्रिय दिख रहे हैं.इसके लिए जेडीयू नेताओं ने बैठक करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जेडीयू के सारण जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि मुख्यमंत्री दरियापुर प्रखंड के मटिहान जाएंगे. उसके बाद वे छपरा स्थित सारण कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं का रिव्यू करेंगे और स्थानीय अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे.
जीविका दीदियों से भी मिलेंगे सीएम: कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इसके साथ ही वह स्थानीय सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन करेंगे और उसके बाद वह सड़क मार्ग से पटना वापस लौट जाएंगे. मुख्यमंत्री के सामाधान यात्रा को लेकर अधिकारियों ने तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. अधूरे पड़े सारे कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.
"सीएम दरियापुर प्रखंड के मटिहानी पंचायत के भैरोपुर गांव जाएंगे. वहां मुख्यमंत्री जूते की फैक्ट्री का जायजा लेंगे. यह फैक्ट्री सीएम के उद्यमी लोन योजना के तहत लगाई गई है. इसके अलावा भी अन्य योजनाओं का सीएम जायजा लेंगे. कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं का रिव्यू करेंगे. दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे" - अल्ताफ आलम राजू, जिलाध्यक्ष, जेडीयू