ETV Bharat / state

छपराः पांच साल बाद जिंदा हुए बच्चे के निकले दो-दो दावेदार, विवाद के बाद पुलिस सुरक्षा में कृष्ण

छपरा में सर्पदंश से मौत के पांच साल बाद जिंदा (Child Returned Alive After Five Years of Death) हुए बच्चे के अब दो-दो दावेदार निकल गए हैं, बच्चे को लेकर दोनों की अपनी-अपनी दलीलें हैं. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को अपनी सुरक्षा में ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बच्चे के साथ पुलिस
बच्चे के साथ पुलिस
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 9:04 AM IST

छपराः बिहार के छपरा के तरैया थाना क्षेत्र (Taraiya police station) के गंडार गांव में सर्पदंश से मृत बच्चे के पांच साल बाद घर लौटने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. बच्चे के आने की खुशी अभी घर में चल ही रही थी कि यूपी के रहने वाले एक परिवार ने इस बच्चे पर अपना दावा (Claim Of Two Family On Child Alive After Five Years In Chapra) ठोक दिया. फिर क्या था दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए और अपने-अपने तौर से बच्चे की पहचान करने लगे. पूरे मामले की खबर जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः चमत्कार! जिस बच्चे को 5 साल पहले सर्पदंश से मरा समझकर गंडक में बहाया, वो जिंदा लौटा वापस

यूपी के लोगों ने ठोका बच्चे पर अपना दावाः बताया जाता है कि गंडार गांव निवासी हरेन्द्र महतो की पत्नी सुनीता देवी के घर में मंगलवार से ही पांच साल के बाद मृत पुत्र कृष्ण कुमार के जीवित होकर लौटने से खुशी का माहौल था. बच्चे के जीवित होकर लौटने की चर्चा समाचार पत्रों में छपी और खबर देखकर गांव में दूर दराज से लोगों का आना जाना लगा हुआ था. सोशल मीडिया पर भी ये खबर जोर शोर से चल रही थी. इसी बीच इस खबर को देखकर शुक्रवार को यूपी कुशीनगर कप्तानगंज से एक बोलेरो पर सवार लगभग आधा दर्जन महिलाएं और पुरुष गंडार गांव आ धमके और बच्चे पर अपना दावा कर दिया.

ये भी पढ़ें-पूर्व जन्म का ये कैसा रिश्ता! जब तक महिला मर नहीं गई वहीं पर फन काढ़कर फुंफकारता रहा नाग

बच्चे के लिए उलझे दो राज्य के लोगः यूपी के कुशीनगर से आये लोगों ने कृष्ण कुमार को अपना बच्चा बताया और कहने लगे कि सोमवार को कप्तानगंज से मेरा बच्चा गुम हो गया था. बच्चे की खोजबीन जारी थी, तब तक मोबाइल पर खबर व फोटो देखकर हमलोग यहां पहुंचे हैं. यूपी से आये लोगों ने जबरन बच्चे को ले जाने का प्रयास किया तो गंडार गांव के लोग उनसे उलझ गये. वहीं, सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों दावेदारों से अलग-अलग बात की.

जांच के बाद बच्चे के सही दावेदार को सौंपेगी पुलिसः गंडार वाले हरेन्द्र महतो की पत्नी सुनीता देवी व गांव वालों ने बच्चे के चहरे पर काला मस्सा व दाढ़ी में कटे के निशान से बच्चे की पहचान का दावा किया. वहीं यूपी कुशीनगर से आये दावेदारों ने सोमवार से बच्चे के गुम होने के बाद गुमशुदगी का पर्चा व आधार कार्ड दिखाकर अपना बच्चा होने का दावा किया. बच्चे के दो-दो दावेदार होने के कारण पुलिस बच्चे को अपने कब्जे में लेकर तरैया थाने पहुंच गई. इस पूरे मामले पर तरैया थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि बच्चे के दो दावेदार होने के कारण बच्चे को बाल सुरक्षा इकाई छपरा भेजा जा रहा है. जांच के बाद बच्चे को सही दावेदारों को सौंपा जायेगा.

चर्चा का विषय बना हुआ है बच्चाः आपको बता दें कि जिस बच्चे कृष्ण कुमार पर दो परिवार के लोग दावा कर रहे हैं, उसकी मौत आज से 5 साल पहले सर्पदंश से हो गई थी. उसके बाद केले के थम पर उसे लिटा कर नाम पता लिखकर नदी में प्रवाहित कर दिया गया था. लोगों का कहना है कि वह बच्चा बीते मंगलवार को जीवित सकुशल अपने गांव के बगल के गांव से भटकता हुआ पहुंच गया. जिसकी पहचान के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सकुशल गंडार गांव उसके घर पहुंचाया. स्थानीय लोगों के लिए यह बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ था, इसी बीच यूपी से आए एक परिवार ने इस बच्चे पर अपना दावा ठोक दिया और उसे अपने साथ घर ले जाने पर अमादा हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

छपराः बिहार के छपरा के तरैया थाना क्षेत्र (Taraiya police station) के गंडार गांव में सर्पदंश से मृत बच्चे के पांच साल बाद घर लौटने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. बच्चे के आने की खुशी अभी घर में चल ही रही थी कि यूपी के रहने वाले एक परिवार ने इस बच्चे पर अपना दावा (Claim Of Two Family On Child Alive After Five Years In Chapra) ठोक दिया. फिर क्या था दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए और अपने-अपने तौर से बच्चे की पहचान करने लगे. पूरे मामले की खबर जब पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ेंः चमत्कार! जिस बच्चे को 5 साल पहले सर्पदंश से मरा समझकर गंडक में बहाया, वो जिंदा लौटा वापस

यूपी के लोगों ने ठोका बच्चे पर अपना दावाः बताया जाता है कि गंडार गांव निवासी हरेन्द्र महतो की पत्नी सुनीता देवी के घर में मंगलवार से ही पांच साल के बाद मृत पुत्र कृष्ण कुमार के जीवित होकर लौटने से खुशी का माहौल था. बच्चे के जीवित होकर लौटने की चर्चा समाचार पत्रों में छपी और खबर देखकर गांव में दूर दराज से लोगों का आना जाना लगा हुआ था. सोशल मीडिया पर भी ये खबर जोर शोर से चल रही थी. इसी बीच इस खबर को देखकर शुक्रवार को यूपी कुशीनगर कप्तानगंज से एक बोलेरो पर सवार लगभग आधा दर्जन महिलाएं और पुरुष गंडार गांव आ धमके और बच्चे पर अपना दावा कर दिया.

ये भी पढ़ें-पूर्व जन्म का ये कैसा रिश्ता! जब तक महिला मर नहीं गई वहीं पर फन काढ़कर फुंफकारता रहा नाग

बच्चे के लिए उलझे दो राज्य के लोगः यूपी के कुशीनगर से आये लोगों ने कृष्ण कुमार को अपना बच्चा बताया और कहने लगे कि सोमवार को कप्तानगंज से मेरा बच्चा गुम हो गया था. बच्चे की खोजबीन जारी थी, तब तक मोबाइल पर खबर व फोटो देखकर हमलोग यहां पहुंचे हैं. यूपी से आये लोगों ने जबरन बच्चे को ले जाने का प्रयास किया तो गंडार गांव के लोग उनसे उलझ गये. वहीं, सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों दावेदारों से अलग-अलग बात की.

जांच के बाद बच्चे के सही दावेदार को सौंपेगी पुलिसः गंडार वाले हरेन्द्र महतो की पत्नी सुनीता देवी व गांव वालों ने बच्चे के चहरे पर काला मस्सा व दाढ़ी में कटे के निशान से बच्चे की पहचान का दावा किया. वहीं यूपी कुशीनगर से आये दावेदारों ने सोमवार से बच्चे के गुम होने के बाद गुमशुदगी का पर्चा व आधार कार्ड दिखाकर अपना बच्चा होने का दावा किया. बच्चे के दो-दो दावेदार होने के कारण पुलिस बच्चे को अपने कब्जे में लेकर तरैया थाने पहुंच गई. इस पूरे मामले पर तरैया थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि बच्चे के दो दावेदार होने के कारण बच्चे को बाल सुरक्षा इकाई छपरा भेजा जा रहा है. जांच के बाद बच्चे को सही दावेदारों को सौंपा जायेगा.

चर्चा का विषय बना हुआ है बच्चाः आपको बता दें कि जिस बच्चे कृष्ण कुमार पर दो परिवार के लोग दावा कर रहे हैं, उसकी मौत आज से 5 साल पहले सर्पदंश से हो गई थी. उसके बाद केले के थम पर उसे लिटा कर नाम पता लिखकर नदी में प्रवाहित कर दिया गया था. लोगों का कहना है कि वह बच्चा बीते मंगलवार को जीवित सकुशल अपने गांव के बगल के गांव से भटकता हुआ पहुंच गया. जिसकी पहचान के बाद स्थानीय लोगों ने उसे सकुशल गंडार गांव उसके घर पहुंचाया. स्थानीय लोगों के लिए यह बच्चा चर्चा का विषय बना हुआ था, इसी बीच यूपी से आए एक परिवार ने इस बच्चे पर अपना दावा ठोक दिया और उसे अपने साथ घर ले जाने पर अमादा हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Last Updated : Jul 30, 2022, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.