छपरा: महापर्व छठ को लेकर रेल प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. बिहार से बाहर रहने वाले लोग बड़ी संख्या में छठ महापर्व पर अपने राज्य आते हैं. इससे ट्रेनों में काफी भीड़ हो जाती है. ऐसे में इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार भी किया गया है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि का विस्तार किया गया है. इस बात की जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय से दी गई है.
छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस का परिचालन बढ़ा: उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन छठ महापर्व के बाद बिहार से बाहर जाने वाले लोगों के लिए 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन का विस्तार 1 दिसंबर तक बढ़ाया गया है. वहीं पूर्व से चल रही 051 59 छपरा नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन अवधि 25 नवंबर तक बढ़ाया गया है. इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05177 छपरा कचहरी उधना छठ पूजा विशेष गाड़ी 24 नवंबर को छपरा कचहरी से रात में 8:00 बजे प्रस्थान कर थावे होते हुए उधना को जाएगी.
छपरा से अमृतसर के लिए विशेष ट्रेन: वहीं, 25 नवंबर को छपरा कचहरी स्टेशन से अमृतसर के लिए ट्रेन नंबर 05041/05042 का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही 22 एवं 26 नवंबर को अमृतसर से छपरा कचहरी के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन थावे गोरखपुर सीतापुर मुरादाबाद होते हुए अमृतसर को जाएगी. इस विशेष ट्रेन की वापसी भी इसी रास्ते से होगी. इसके अलावा 05075 छपरा आनंद विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी 23 नवंबर को छपरा स्टेशन से शाम 5:45 पर खुलेगी और गोरखपुर बस्ती के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी.
इसे भी पढ़े- छठ के बाद वापसी में मिलेगी राहत, रेलवे ने 5 गुणा अधिक ट्रेन चलाने का लिया निर्णय, हाजीपुर जीएम पहुंचे बक्सर स्टेशन