ETV Bharat / state

छत पर सोयी महिला की गोली मारकर हत्या, दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज - दहेज के लिए हत्या

घर की छत पर सोयी एक महिला की गोली मारकर हत्या (Woman shot dead) कर दी गई. घटना सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश घोघरहा गांव की है. मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या (murder for dowry) का आरोप लगाया है और आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

महिला की गोली मारकर हत्या
महिला की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 9:18 PM IST

छपरा (सारण): जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश घोघरहा गांव में सोमवार की रात घर की छत पर सोई एक महिला की गोली मारकर हत्या (Woman shot dead) कर दी गई. महिला उसी गांव के निवासी विकास सिंह कुशवाहा उर्फ विक्की की पत्नी थी. उसका नाम रेखा देवी (25 वर्ष) था. घटना के संबंध में विक्की के परिवार वालों ने बताया कि देर रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए. रेखा भी पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में बच्चों के साथ सोने चली गई. रात 2 बजे के बाद गोली चलने की आवाज आई और जब उठ कर देखा गया तो रेखा खून से लथपथ पड़ी थी और हत्यारा गोली मारकर भाग चुका था. जबतक वे लोग कुछ समझ पाते तबतक रेखा की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि घर के बगल में रखे गिट्टी के ढेर के सहारे हत्यारे छत से कूद कर भागे हैं.

ये भी पढ़ें :- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव की रहने वाली मृत रेखा देवी की मां आरती देवी ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या (murder for dowry) का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें विकास सिंह कुशवाहा, बलिस्टर सिंह कुशवाहा, अच्छेलाल सिंह कुशवाहा, बहादुर सिंह कुशवाहा, राजू सिंह कुशवाहा समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता का कहना है कि उनकी बेटी रेखा देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 5 वर्ष पूर्व रामपुर महेश गांव निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे दो संतानें भी हुईं लेकिन उसके बाद से ही दहेज में सोने की सिकड़ी, तीन लाख रुपए नकद और बाइक के मांग करने लगे. जिसको लेकर इधर एक साल से उनकी बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

पुलिस कर रही मामले की जांच : इसी बीच सोमवार की देर रात उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में थाना प्रभारी शोएब आलम ने बताया कि मंगलवार को रेखा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका की मां की तरफ से उसके ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौप दिया है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है.

छपरा (सारण): जिले के तरैया थाना क्षेत्र के रामपुर महेश घोघरहा गांव में सोमवार की रात घर की छत पर सोई एक महिला की गोली मारकर हत्या (Woman shot dead) कर दी गई. महिला उसी गांव के निवासी विकास सिंह कुशवाहा उर्फ विक्की की पत्नी थी. उसका नाम रेखा देवी (25 वर्ष) था. घटना के संबंध में विक्की के परिवार वालों ने बताया कि देर रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए. रेखा भी पहली मंजिल पर स्थित अपने कमरे में बच्चों के साथ सोने चली गई. रात 2 बजे के बाद गोली चलने की आवाज आई और जब उठ कर देखा गया तो रेखा खून से लथपथ पड़ी थी और हत्यारा गोली मारकर भाग चुका था. जबतक वे लोग कुछ समझ पाते तबतक रेखा की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि घर के बगल में रखे गिट्टी के ढेर के सहारे हत्यारे छत से कूद कर भागे हैं.

ये भी पढ़ें :- पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव की रहने वाली मृत रेखा देवी की मां आरती देवी ने बेटी के ससुराल वालों पर दहेज हत्या (murder for dowry) का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें विकास सिंह कुशवाहा, बलिस्टर सिंह कुशवाहा, अच्छेलाल सिंह कुशवाहा, बहादुर सिंह कुशवाहा, राजू सिंह कुशवाहा समेत आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़िता का कहना है कि उनकी बेटी रेखा देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 5 वर्ष पूर्व रामपुर महेश गांव निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे दो संतानें भी हुईं लेकिन उसके बाद से ही दहेज में सोने की सिकड़ी, तीन लाख रुपए नकद और बाइक के मांग करने लगे. जिसको लेकर इधर एक साल से उनकी बेटी को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

पुलिस कर रही मामले की जांच : इसी बीच सोमवार की देर रात उनकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस संबंध में थाना प्रभारी शोएब आलम ने बताया कि मंगलवार को रेखा देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका की मां की तरफ से उसके ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौप दिया है. पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.