ETV Bharat / state

सारणः विधानसभा परिषद चुनाव खत्म , 12 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद - Legislative council election in Saran

बिहार में विधान परिषद की 8 सीटों पर हो रहे मतदान संपन्न हो गया. जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 4-4 सीटें शामिल हैं.

s
s
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:55 PM IST

सारणः जिला सहित पूरे बिहार में विधान परिषद की 8 सीटों पर हो रहे मतदान संपन्न हो गया. जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 4-4 सीटें शामिल हैं. छपरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 प्रत्याशी का भाग्य आज बैलेट बॉक्स में कैद हो गया.

मैदान में 12 उम्मीदवार
छपरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक हुआ. सदर अनुमंडल कार्यालय में बने मतदान केंद्र में सुबह से ही शिक्षक पहुंच गए थे. इस क्षेत्र से 12 उम्मीदवार मैदान में थे. उनके लिए सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में मतदान किया गया.

पेश है रिपोर्ट

इनके बीच रही टक्कर
राजग गठबंधन से चंद्रमा सिंह मैदान में हैं. वहीं, राजद ने डॉक्टर लाल बाबू यादव को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन अंतिम समय में वाम समर्थित उम्मीदवार केदारनाथ पांडे को अपना समर्थन कर दिया. जिसके बाद लाल बाबू यादव निर्दलीय मैदान में उतर गए थे.

'शिक्षक की स्थिति बदहाल'
मतदाताओं ने कहा कि शिक्षक की स्थिति बदहाल है. हर चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन चुनाव के बाद उसे भूला दिया जाता है. एक बार फिर से आस के साथ वोट किया है, उम्मीद है कि इस बार शिक्षकों कि समस्याओं को दूर किया जाएगा.

मतदाताओं ने कहा...

नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन
वहीं, मतदाओं ने बताया कि मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. मतदाता मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन

सारणः जिला सहित पूरे बिहार में विधान परिषद की 8 सीटों पर हो रहे मतदान संपन्न हो गया. जिसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की 4-4 सीटें शामिल हैं. छपरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 12 प्रत्याशी का भाग्य आज बैलेट बॉक्स में कैद हो गया.

मैदान में 12 उम्मीदवार
छपरा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक हुआ. सदर अनुमंडल कार्यालय में बने मतदान केंद्र में सुबह से ही शिक्षक पहुंच गए थे. इस क्षेत्र से 12 उम्मीदवार मैदान में थे. उनके लिए सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में मतदान किया गया.

पेश है रिपोर्ट

इनके बीच रही टक्कर
राजग गठबंधन से चंद्रमा सिंह मैदान में हैं. वहीं, राजद ने डॉक्टर लाल बाबू यादव को प्रत्याशी बनाया था. लेकिन अंतिम समय में वाम समर्थित उम्मीदवार केदारनाथ पांडे को अपना समर्थन कर दिया. जिसके बाद लाल बाबू यादव निर्दलीय मैदान में उतर गए थे.

'शिक्षक की स्थिति बदहाल'
मतदाताओं ने कहा कि शिक्षक की स्थिति बदहाल है. हर चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन चुनाव के बाद उसे भूला दिया जाता है. एक बार फिर से आस के साथ वोट किया है, उम्मीद है कि इस बार शिक्षकों कि समस्याओं को दूर किया जाएगा.

मतदाताओं ने कहा...

नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइन का पालन
वहीं, मतदाओं ने बताया कि मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. मतदाता मास्क लगाकर नहीं पहुंच रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.