ETV Bharat / state

अब छपरा में चमकेंगी सड़कें और गलियां, 5 करोड़ की राशि स्वीकृत

इसके लिये छ्परा नगर निगम कार्यालय में पारदर्शी तरीके से टेंडर डाले गए हैं. इस कारवाई को नये नगर आयुक्त ने अपनी उपस्थिति में सम्पन्न की है. साथ ही इस प्रक्रिया में संवेदक का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया.

author img

By

Published : Mar 6, 2019, 3:10 PM IST

नगर निगम कार्यालय में संवेदक का चयन

छ्परा: मुख्यमंत्री नाली,गली और सड़क योजना, सात निश्चय योजनाओं में से एक है. इसके तहत छ्परा की सड़कें और नाली-गली को चका-चक करने की शुरुआत नगर निगम ने कर दी है. इसके लिये लगभग 5 करोड़ की राशि का आवंटन किया जा चुका है.

बता दें कि पहले 38 स्थानों पर इस कार्य को शूरू किया जा रहा है. इसके लिये छ्परा नगर निगम कार्यालय में पारदर्शी तरीके से टेंडर डाले गए हैं. इस कारवाई को नये नगर आयुक्त ने अपनी उपस्थिति में सम्पन्न की है. साथ ही इस प्रक्रिया मे संवेदक का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया.

नगर निगम का अधिकांश कार्य पेंडिंग

गौरतलब है कि छ्परा में पूर्व नगर आयुक्त के पास 11 विभागों के प्रभार में थे. इसलिए नगर निगम का अधिकांश कार्य पेंडिंग है. जबकी इसको लेकर वार्ड पार्षदों ने कई बार पूर्णकालीन नगर आयुक्त की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था. वार्ड पार्षदों का कहना था कि नगर आयुक्त के अनुपलब्धता के कारण शहर का विकास बाधित हो गया है.

undefined
छपरा में चमकेंगी सड़कें और गलियां

छ्परा शहर की हर योजना को उसके मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास

वहीं, संजय कुमार के नये नगर आयुक्त के पदभार ग्रहण करने के साथ ही छ्परा को विकास के मार्ग पर ले जाने के दिशा में यह पहला कदम हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि छ्परा शहर की हर योजना को उसके मुकाम तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

छ्परा: मुख्यमंत्री नाली,गली और सड़क योजना, सात निश्चय योजनाओं में से एक है. इसके तहत छ्परा की सड़कें और नाली-गली को चका-चक करने की शुरुआत नगर निगम ने कर दी है. इसके लिये लगभग 5 करोड़ की राशि का आवंटन किया जा चुका है.

बता दें कि पहले 38 स्थानों पर इस कार्य को शूरू किया जा रहा है. इसके लिये छ्परा नगर निगम कार्यालय में पारदर्शी तरीके से टेंडर डाले गए हैं. इस कारवाई को नये नगर आयुक्त ने अपनी उपस्थिति में सम्पन्न की है. साथ ही इस प्रक्रिया मे संवेदक का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया.

नगर निगम का अधिकांश कार्य पेंडिंग

गौरतलब है कि छ्परा में पूर्व नगर आयुक्त के पास 11 विभागों के प्रभार में थे. इसलिए नगर निगम का अधिकांश कार्य पेंडिंग है. जबकी इसको लेकर वार्ड पार्षदों ने कई बार पूर्णकालीन नगर आयुक्त की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था. वार्ड पार्षदों का कहना था कि नगर आयुक्त के अनुपलब्धता के कारण शहर का विकास बाधित हो गया है.

undefined
छपरा में चमकेंगी सड़कें और गलियां

छ्परा शहर की हर योजना को उसके मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास

वहीं, संजय कुमार के नये नगर आयुक्त के पदभार ग्रहण करने के साथ ही छ्परा को विकास के मार्ग पर ले जाने के दिशा में यह पहला कदम हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि छ्परा शहर की हर योजना को उसके मुकाम तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

Intro:छ्परा की सड़कें और गलियां होगी चकाचक
छ्परा।पंकज श्रीवास्तव ।मुख्यमंत्री नाली,गली और सड़क योजना से छ्परा की सड़कें और नाली गली को चका चक करने की शुरुआत छ्परा नगर निगम ने कर दिया है।इसके लिये लगभग पाच करोड़ की राशि का आवंटन किया गया है।फिलहाल 38स्थानों पर इस कार्य को शूरू किया जा रहा है।इसके लिये छ्परा नगर निगम कार्यालय मे पारदर्शी तरीके टेन्ड्रर डाले गये ।नये नगर आयुक्त ने अपनी उपस्थिति मे यह कारवाई सम्पन्न की।


Body:इस प्रक्रिया मे संवेदक का चयन लाटरी के माध्यम से किया गया ।वही दूसरे चरण मे शेष बचे वार्डो मे भी इस प्रकिया के आधार पर संवेदक का चयन कर कार्य कराया जायेगा।वही कार्य आदेश मिलनें के तीन महिनो के अन्दर पुरा करना है।गौरतलब है कि छ्परा मे नगर आयुक्त के पद पर आसीन पूर्व नगर आयुक्त के पास 11विभागो के प्रभार मे थे।इसलिए नगर निगम का अधिकाश कार्य पेंन्डिग मे रह्ता था।जबकी इसको लेकर वार्ड पार्षदो ने कई बार पुर्ण कालीन नगर आयुक्त की माग को लेकर धरणा और प्रदर्शन भी किया था।वार्ड पार्षदो का कहना था की नगर आयुक्त के अनुपलब्धता के कारण शहर का विकास बाधित हो गया है ।



Conclusion:वही नये नगर आयुक्त के पद भार ग्रहण करने के साथ ही छ्परा को विकास के मार्ग पर ले जाने के दिशा मे यह पहला कदम हैं वही नगर आयुक्त ने कहा की छ्परा शहर की हर योजना को उसके मुकाम तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा
बाईट संजय कुमार उपाध्य्याय नगर आयुक्त छ्परा नगर निगम।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.