छपरा (सारण): बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कोपा थाना अंतर्गत कोपा में अनियंत्रित वाहन ने साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव निवासी हरदेव यादव के 55 वर्षीय पुत्र रामजन्म यादव के रूप में की गई. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
लोगों में आक्रोशः इस घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करायी. इस दौरान जाम में कई वाहन फंसे रहे. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश था.
कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि राम जन्म यादव साइकिल से कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे. उसी बीच सड़क किनारे खड़ी कैश वैन का गेट खुलने के कारण वह साइकिल सहित रोड पर गिर गये. इस बीच तेज गति से जा रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थल भेज दिया. इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. परिवार में कोहराम मचा हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में सड़क पर धू-धूकर जली स्कूली वैन, बड़ा हादसा टला
इसे भी पढ़ेंः कोहरा और रफ्तार के कहर ने ली जान, अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार को युवकों को रौंदा