ETV Bharat / state

Saran News:प्रेम प्रसंग में फरार युवक और युवती को छपरा पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद - Saran Police

दस दिन पहले छपरा (Chapra) के जगदीशपुर पंचायत के तेतारपुर गांव से फरार प्रेमी युगल को छपरा पुलिस ने हिरयाणा से बरामद कर लिया है. पुलिस ने दोनों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद किया. पढ़ें पूरी खबर.

खैरा थाना सारण
खैरा थाना सारण
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 1:44 AM IST

छपरा: सारण (Saran) जिल के नगरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत (Jagdishpur Panchayat) के तेतारपुर गांंव से दस दिन पूर्व एक प्रेमी युगल फरार हो गया था. जिले पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के गुड़गांव से बरामद कर लिया है. पुलिस ने युवती के पिता द्वारा खैरा थाने में आवेदन देने के बाद मामले की जांच करते हुए मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) के आधार पर दोनों को हरियाणा से बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें:नालंदा से फरार प्रेमी युगल सरायकेला से गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर पंचायत के तेतारपुर गांव की रहने वाले युवक और युवती दस दिन पूर्व घर से भाग गया था. दोनों घर से भागकर हरियाणा चले गये थे. इस मामले को लेकर युवती के पिता ने खैरा थाने में आवेदन देकर गांव के ही प्रदीप राय के पुत्र अजीत कुमार पर शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया था.

जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को युवक और युवती को भगाने में मदद करने वाले युवक के बारे में जानकारी लगी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को भगाने वाले संजय कुमार नाम के सख्श को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की.

जांच के दौरान प्रेमी युगल का मोबाइल लोकेशन हरियाणा के गुड़गांव जिले के खिड़की दौलत थाना क्षेत्र का बताया गया. जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दोनों प्रेमी युगल की बरामदगी के लिए एएसआई रामजतन प्रसाद, महिला पुलिस मौसम कुमारी और सिपाही रोहित कुमार की एक टीम बना कर हरियाणा भेज दी.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय: फरार प्रेमी युगल पहुंचे थाना, कहा- हमने खा लिया सल्फास

इधर गुड़गांव के खिड़की दौलत थाने की मदद से पुलिस की टीम ने दोनों प्रेमी युगल बरामद कर लिया. वर्तमान थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि बरामद युवती को 164 के बयान के लिए बुधवार को ही न्यायालय भेजा गया था. वहीं गुरूवार को युवती की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही युवक और उसके सहयोगी को जेल भेज दिया गया.

छपरा: सारण (Saran) जिल के नगरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत (Jagdishpur Panchayat) के तेतारपुर गांंव से दस दिन पूर्व एक प्रेमी युगल फरार हो गया था. जिले पुलिस ने हरियाणा (Haryana) के गुड़गांव से बरामद कर लिया है. पुलिस ने युवती के पिता द्वारा खैरा थाने में आवेदन देने के बाद मामले की जांच करते हुए मोबाइल लोकेशन (Mobile Location) के आधार पर दोनों को हरियाणा से बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें:नालंदा से फरार प्रेमी युगल सरायकेला से गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर पंचायत के तेतारपुर गांव की रहने वाले युवक और युवती दस दिन पूर्व घर से भाग गया था. दोनों घर से भागकर हरियाणा चले गये थे. इस मामले को लेकर युवती के पिता ने खैरा थाने में आवेदन देकर गांव के ही प्रदीप राय के पुत्र अजीत कुमार पर शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया था.

जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को युवक और युवती को भगाने में मदद करने वाले युवक के बारे में जानकारी लगी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों को भगाने वाले संजय कुमार नाम के सख्श को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ शुरू की.

जांच के दौरान प्रेमी युगल का मोबाइल लोकेशन हरियाणा के गुड़गांव जिले के खिड़की दौलत थाना क्षेत्र का बताया गया. जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दोनों प्रेमी युगल की बरामदगी के लिए एएसआई रामजतन प्रसाद, महिला पुलिस मौसम कुमारी और सिपाही रोहित कुमार की एक टीम बना कर हरियाणा भेज दी.

ये भी पढ़ें:बेगूसराय: फरार प्रेमी युगल पहुंचे थाना, कहा- हमने खा लिया सल्फास

इधर गुड़गांव के खिड़की दौलत थाने की मदद से पुलिस की टीम ने दोनों प्रेमी युगल बरामद कर लिया. वर्तमान थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि बरामद युवती को 164 के बयान के लिए बुधवार को ही न्यायालय भेजा गया था. वहीं गुरूवार को युवती की मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजने के साथ ही युवक और उसके सहयोगी को जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.