ETV Bharat / state

Chapra News: अविनाश ने संगीत के हर बदलाव के युग को रखा सुरक्षित, इंग्लैंड का ग्रामोफोन से लेकर सबकुछ देखें..

सारण के छपरा के रहने वाले अविनाश के पास आपको पुराने वाद्य यंत्रों का कलेक्शन आसानी से देखने को मिल जाएगा. उनके पास वो सारे वाद्य यंत्र हैं जो आज के समय में देखना दुर्लभ है. आज भी ये सारे वाद्य यंत्र अविनाश के घर में बजते हुए सुने जाते हैं. काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है.

Chapra Avinash
Chapra Avinash
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 11:59 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 6:12 AM IST

देखें रिपोर्ट.

छपरा: संगीत सुनना किसी अच्छा नहीं लगता है. थकावट को दूर करने और दुख तकलीफ को थोड़ी देर के लिए कम करने का काम संगीत से बेहतर और कोई नहीं कर सकता. प्राचीनकाल से लेकर आजतक अगर किसी चीज की अहमियत घटी नहीं है तो उनमें से एक संगीत ही है. ऐसे में पुराने दौर के वाद्य यंत्रों के बारे में हमारी युवा पीढ़ी जाने ये जरूरी हो जाता है और इसके लिए छपरा के अविनाश के घर से बेहतर स्थान भला और क्या हो सकता है.

पढ़ें- World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन

छपरा के अविनाश के पास पुराने वाद्य यंत्रों का कलेक्शन: छपरा के रहने वाले अविनाश एक ऐसे ही शौकीन व्यक्ति हैं, जो प्राचीन काल के वाद्य यंत्रों से लेकर अभी तक के वीसीआर वीसीडी डीवीडी और पैन ड्राइव सबका कलेक्शन अपने घर में रखे हुए हैं. आज भी उनके पास लगभग 5000 से ज्यादा एलपी रिकॉर्ड कैसेट्स, सीडी, डीवीडी, वीसीआर, वीसीडी और आधुनिक वाद्य यंत्रों का एक लंबा चौड़ा कलेक्शन है.

5000 से ज्यादा एलपी रिकॉर्ड कैसेट्स
5000 से ज्यादा एलपी रिकॉर्ड कैसेट्स

"15 साल की आयु से मैंने कलेक्शन इकट्ठा करना शुरू किया था. बचपन से ही संगीत का शौक था. 25 से 30 सालों में मैंने पांच हजार रिकॉर्डस इकट्ठा किए हैं. भारत के कोने-कोने से मैंने सभी कलेक्शन खरीदे हैं. हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी ये सारे कलेक्शन देखे. संगीत कहां से शुरू हुआ इसे जानें."- अविनाश, वाद्य यंत्र कलेक्शन कर्ता

म्यूजिक के बदलावों को सहेजने का शौक: अविनाश को बचपन से ही वाद्य यंत्रों को कलेक्ट करना अच्छा लगता है. इनके आवास पर प्राचीन वाद्य यंत्रों से लेकर आधुनिक वाद्य यंत्रों का बड़ा कलेक्शन है और अविनाश बारी-बारी से सभी को बजाते हैं. अविनाश ने बताया कि पुराने वाद्य यंत्रों को खरीदने के लिए पूरे देश का भ्रमण करते हैं और जहां भी उनको कोई पुराना वाद्य यंत्र मिलता है, उसको वह किसी भी कीमत पर खरीदने का प्रयास करते हैं.

अविनाश के पास काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन
अविनाश के पास काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन

1960 का ग्रामोफोन: अविनाश के पास काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन है, जो बिना बिजली और बैटरी के चलता है. इसे हाथ से घुमाकर बजाया जाता है. आज भी इस ग्रामोफोन की स्थिति इतनी बेहतर है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि यह इतना पुराना होगा. इस ग्रामोफोन की सूई भी अविनाश को इंग्लैंड से मंगवानी होती है. अविनाश के पास लगभग 5000 से ज्यादा रिकॉर्ड, 3000 सीडी और 4000 के लगभग ऑडियो कैसेट्स हैं, जो इनकी लाइब्रेरी में सुरक्षित हैं.

3000 सीडी और 4000 के लगभग ऑडियो कैसेट्स सुरक्षित
3000 सीडी और 4000 के लगभग ऑडियो कैसेट्स सुरक्षित

यहां से मिले कलेक्शन: अविनाश का कहना है कि युवा पीढ़ी को पुराने दौर के संगीत से रूबरू होना चाहिए. पुराने समय में जब बिजली नहीं थी तो लोग कैसे संगीत से जुड़ते थे और कैसे-कैसे संगीत का दौर, रूप और वाद्य यंत्र बदलते चले गए. अविनाश बताते हैं कि कोलकाता और दिल्ली में आज भी कुछ लोग हैं जो आजादी के समय से आजतक पुरानी यादों को संजोने में लगे हैं. उनसे भी उन्होंने सारे कलेक्शन खरीद लिए हैं.

देखें रिपोर्ट.

छपरा: संगीत सुनना किसी अच्छा नहीं लगता है. थकावट को दूर करने और दुख तकलीफ को थोड़ी देर के लिए कम करने का काम संगीत से बेहतर और कोई नहीं कर सकता. प्राचीनकाल से लेकर आजतक अगर किसी चीज की अहमियत घटी नहीं है तो उनमें से एक संगीत ही है. ऐसे में पुराने दौर के वाद्य यंत्रों के बारे में हमारी युवा पीढ़ी जाने ये जरूरी हो जाता है और इसके लिए छपरा के अविनाश के घर से बेहतर स्थान भला और क्या हो सकता है.

पढ़ें- World Telecommunication Day 2023: एक ऐसा घर जहां अभी भी काम करता है 135 साल पुराना टेलीफोन

छपरा के अविनाश के पास पुराने वाद्य यंत्रों का कलेक्शन: छपरा के रहने वाले अविनाश एक ऐसे ही शौकीन व्यक्ति हैं, जो प्राचीन काल के वाद्य यंत्रों से लेकर अभी तक के वीसीआर वीसीडी डीवीडी और पैन ड्राइव सबका कलेक्शन अपने घर में रखे हुए हैं. आज भी उनके पास लगभग 5000 से ज्यादा एलपी रिकॉर्ड कैसेट्स, सीडी, डीवीडी, वीसीआर, वीसीडी और आधुनिक वाद्य यंत्रों का एक लंबा चौड़ा कलेक्शन है.

5000 से ज्यादा एलपी रिकॉर्ड कैसेट्स
5000 से ज्यादा एलपी रिकॉर्ड कैसेट्स

"15 साल की आयु से मैंने कलेक्शन इकट्ठा करना शुरू किया था. बचपन से ही संगीत का शौक था. 25 से 30 सालों में मैंने पांच हजार रिकॉर्डस इकट्ठा किए हैं. भारत के कोने-कोने से मैंने सभी कलेक्शन खरीदे हैं. हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी ये सारे कलेक्शन देखे. संगीत कहां से शुरू हुआ इसे जानें."- अविनाश, वाद्य यंत्र कलेक्शन कर्ता

म्यूजिक के बदलावों को सहेजने का शौक: अविनाश को बचपन से ही वाद्य यंत्रों को कलेक्ट करना अच्छा लगता है. इनके आवास पर प्राचीन वाद्य यंत्रों से लेकर आधुनिक वाद्य यंत्रों का बड़ा कलेक्शन है और अविनाश बारी-बारी से सभी को बजाते हैं. अविनाश ने बताया कि पुराने वाद्य यंत्रों को खरीदने के लिए पूरे देश का भ्रमण करते हैं और जहां भी उनको कोई पुराना वाद्य यंत्र मिलता है, उसको वह किसी भी कीमत पर खरीदने का प्रयास करते हैं.

अविनाश के पास काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन
अविनाश के पास काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन

1960 का ग्रामोफोन: अविनाश के पास काफी पुराना इंग्लैंड में बना 1960 का ग्रामोफोन है, जो बिना बिजली और बैटरी के चलता है. इसे हाथ से घुमाकर बजाया जाता है. आज भी इस ग्रामोफोन की स्थिति इतनी बेहतर है कि कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि यह इतना पुराना होगा. इस ग्रामोफोन की सूई भी अविनाश को इंग्लैंड से मंगवानी होती है. अविनाश के पास लगभग 5000 से ज्यादा रिकॉर्ड, 3000 सीडी और 4000 के लगभग ऑडियो कैसेट्स हैं, जो इनकी लाइब्रेरी में सुरक्षित हैं.

3000 सीडी और 4000 के लगभग ऑडियो कैसेट्स सुरक्षित
3000 सीडी और 4000 के लगभग ऑडियो कैसेट्स सुरक्षित

यहां से मिले कलेक्शन: अविनाश का कहना है कि युवा पीढ़ी को पुराने दौर के संगीत से रूबरू होना चाहिए. पुराने समय में जब बिजली नहीं थी तो लोग कैसे संगीत से जुड़ते थे और कैसे-कैसे संगीत का दौर, रूप और वाद्य यंत्र बदलते चले गए. अविनाश बताते हैं कि कोलकाता और दिल्ली में आज भी कुछ लोग हैं जो आजादी के समय से आजतक पुरानी यादों को संजोने में लगे हैं. उनसे भी उन्होंने सारे कलेक्शन खरीद लिए हैं.

Last Updated : Jul 16, 2023, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.