आरा: बिहार के भोजपुर में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ रहा है. जाम के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो जा रही है. बालू लदे ट्रकों से पटना, सारण और भोजपुर के सोन नदी के तटवर्तीय इलाको में हो जाम नासूर बन चुका है. स्थिति यह है कि पिछले 18 घंटे से पटना जिले के कन्हौली, महाबलीपुर और बिहटा से लेकर सारण जिले के डोरीगंज तक बस बालू लदे ट्रकों का जाम ही जाम है.
कोईलवर बबुरा डोरीगंज मार्ग पर महाजाम: भोजपुर के कोईलवर से लेकर बबुरा डोरीगंज तक बालू लदे ट्रकों के कारण सड़क जाम है. सोन नदी के तटवर्तीय इलाकों के सड़कों पर संदेश से वाया चांदी-सकडडी-मनभावन मोड़ कोइलवर से लेकर बबुरा डोरीगंज तक 18 घंटे से ट्रकों की कतार लगी हुई है. शनिवार को यह जाम नए इलाको में पसर गया. पटना-बक्सर फोरलेन पर सकडडी से कायमनगर तक पहुंच गया है.
कोई 12 घंटे से कोई 18 घंटे से जाम में फंसा: बिहियां चौरस्ता की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रकों के चालकों ने बताया कि बलिया जिले में घुसने वाली प्रत्येक गाड़ी की यूपी पुलिस जांच कर रही है. यही कारण है कि अब इस ओर से हमलोग जा रहे हैं. जाम की स्थिति यह है कि माल वाहक चालक भी जाम में फंसकर अपने आप को कोस रहे हैं. शनिवार शाम को 12 घंटे से ज्यादा देर तक जाम में फंसे कुछ ट्रक चालक तो डिवाइड क्रॉस करके अपनी गाड़ी को आगे ले जाते दिखे.
क्या कहते हैं ट्रक चालक?: जाम में फंसे एक ट्रक चालक ने बताया कि बिहटा से बालू लोड करके आ रहे हैं. शनिवार सुबह 4 बजे से ही जाम में फंसे हैं. कब तक जाम रहेगा, कोई अंदाजा नहीं है. मुझे बालू लेकर सिवान जाना है. इस जाम में हम सिवान कब पहुचेंगे, कुछ नहीं कह सकते. जाम नहीं रहता तो 24 घंटे में पहुंच जाते लेकिन अब जाम के कारण 3 से 4 दिन भी लग सकता है.
"हम तो शुक्रवार की 8 बजे रात से जाम में फंसे हुए हैं. हम डेहरी से बालू लोड करके आ रहे हैं, मुझे छपरा जाना है. जाम नहीं रहने पर 12 घंटे में हमलोग वापस बालू अनलोड करके लौट जाते लेकिन जाम होने के कारण हम कब छपरा पहुंचेंगे और कब बालू अनलोड करेंगे, इसका कोई अंदाजा नहीं है."- ट्रक चालक
जाम की वजह से स्थिति दयनीय: नए इलाको में जाम लगने से स्थिति दयनीय हो गई है. कायमनगर बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार सहित मार्केट एरिया पूरी तरह जाम की चपेट में रहा है, जिससे बाजार प्रभावित रहा. यही हाल गीधा और सकडडी का भी रहा. जाम की वजह से आरा से पटना की ओर जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक लेन पूरी तरह से जाम होने के कारण एक लेन से ही सवारी गाड़ियों का आवागमन देर शाम तक होता रहा.
ये भी पढ़ें: बिहार में महाजाम! 2 दिन में 2 घंटे सफर, रेंगती गाड़ियां, पटना-आरा रूट पर हजारों ट्रकों की लंबी लाइन