छपराः जिले में बीजेपी और राजद में लगातार जुबानी जंग जारी है. छपरा संसदीय क्षेत्र के दोनों उम्मीदवार अपने-अपने किये गए कार्यों को लेकर जनता के बीच जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी बीच वे एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं.
राजद छपरा को अपनी परंपरागत सीट मान कर लगातार सीट जीतने का प्रयास कर रही है. तो वहीं, पहली बार लालू यादव की अनुपस्थिति में यहां हो रहे चुनाव में उनके प्रति उपजी सहानभूति को भुनाने की कोशिश की जा रही है. दलित और यादव समाज के लोगों के बीच जाकर लालू यादव द्वारा छपरा के विकास में किये गये कार्यों की पूरी फेरहिस्त का बखान किया जा रहा है.
चंद्रिका राय ने क्या कहा
उधर, बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी पर आरोप लगाते हुए राजद के चंद्रिका राय ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने छपरा के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि यहां जो भी विकास का कार्य हुआ है, सब लालू यादव के द्वारा किया गया है. वहीं, इस समय जब की वे चारा घोटाले के आरोप में जेल में हैं, राजद द्वारा पिछड़े वर्गों को गोलबंद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
रूडी के इस बयान पर की भाजपा के प्रति लोगों में भूचाल है, इस पर कड़ी टिप्पणी करते हुए चन्द्रिका राय ने कहा कि अबकी बार जनता बता देगी की जनाधार क्या होता है. पूरे देश की जनता मोदी के पांच साल के शासन से ऊब चुकी है. इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है.
क्या बोले राजीव प्रताप रूडी
उधर, नाकामयाब रहने के सवाल पर रूडी ने कहा कि चन्द्रिका राय पहले अपनी कामयाबी बताएं. रूढ़ी ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज हमारे कामों का श्रेय लेने वाले बताये की मोदी के शासनकाल से पहले बिहार की सड़कें और बिजली का क्या हालत था. यह जनता अच्छी तरह से जानती है. अब क्या स्थिति है सभी जानते-समझते हैं. रूडी ने कहा कि राजद और महागठबंधन पहले ये बताये की यूपीए का प्रधानमंत्री पद का उमीदवार कौन होगा.