सारण: शनिवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में करियर काउंसलिंग समारोह में का आयोजन किया गया. एयर कमोडोर नितिन साठे ने रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से होली क्रॉस प्रेप स्कूल में आयोजित करियर काउंसलिंग समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- पटना: आय से अधिक संपत्ति मामले में कृषि निर्देशक के घर छापेमारी
चिकित्सा सेवा, वाहन चलाने, कपड़ा धोने, खाना बनाने, सड़क बनाने और बागवानी करने की भी जॉब सेना में मिलती है. निर्भर करता है योग्यता पर. सभी तरह की योग्यता व क्षमता वाले युवाओं को करियर बनाने का अवसर भारतीय सेना में उपलब्ध है. परंतु शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना सबसे जरूरी है.- (रि) नितिन साठे, एयर कमोडोर
करियर काउंसलिंग समारोह
इस मौके पर जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह, सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एचके वर्मा, आदि ने अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर करियर काउंसलिंग में एनसीसी, स्काउट गाइड और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया.