ETV Bharat / state

शराब माफिया को पकड़ने के लिए ड्रोन ने भरी उड़ान, जिले में जबरदस्त छापेमारी, देखें VIDEO - semi manufactured raw liquor seized

सारण में जहरीली शराब से मौतों (Saran Hooch Tragedy) के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बवाल मचा हुआ है. जिलों से लेकर थानों तक शराब और शराबियों को खोजने में पुलिस और उत्पाद विभाग ने पूरी ताकत झोंक दिया है. एक-एक बोतल और एक-एक शराबियों की तलाश में सारण पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:51 PM IST

सारण में जहरीली शराब

सारणः बिहार के सारण में जहरीली शराब से 73 मौत (Spurious Liquor In Chhapra) के बाद पुलिस महकमे के चौकीदार से लेकर आला अधिकारी जिलों में शराब की तलाश में जुट गये (Campaign Against Liquor) हैं. इस काम में पटना से आई विशेषज्ञों टीम भी लगातार ग्रामीण और दियारा इलाके में चप्पे पर ड्रोन सहित अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद से छापेमारी की रही है. जिले में 20 हजार लीटर अर्धनिर्मित कच्ची शराब (semi manufactured raw liquor seized) के अलावा इसमें उपयोग किये जाने वाले जावा व गुड़ को नष्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी - 'शराबबंदी खत्म करना है तो खुलकर बोले BJP, लेकिन वो भाग जा रही है"

पुलिस से बचने के लिए माफियाओं ने कई तरह का जुगाड़ दियारा में दिखाः शराब माफियाओं की ओर से कहीं झापड़ी बनाकर शराब का निर्माण किया जा रहा था तो कहीं तालाब में प्लास्टीक के बड़े बैग में तो कहीं जमीन के भीतर छुपाकर गुड़ को सड़ाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग और जिला पुलिस की टीमों ने इनके ठिकानों को भी नष्ट कर दिया.

केके पाठक लगातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कर रहे हैं समीक्षाः जिले के छपरा, बालूवा, झाउआ, रिविलगंज, डोरी गंज, अवतार नगर सहित अन्य इलाकों में पुलिस और उत्पाद विभाग ने कई अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया. वहीं मद्य निषेध विभाग के मुख्य सचिव केके पाठक (Chief Secretary KK Pathak), डीएम, एसपी और उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के ताजा हालात का जायजा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.