ETV Bharat / state

सारण: 80 लाख की लागत से बनेगा वकालतखाना भवन, सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया शिलान्यास - एनएच 19

सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अगले चार साल में जिलावासियों को पाइपलाइन से गैस मिलने लगेगी. उन्होंने बताया कि आगामी 5 साल में छ्परा से पटना के बीच गंगा नदी में 5 पुल बनाया जाएगा.

सिविल कोर्ट परिसर में वकालतखाना भवन का शिलान्यास
सिविल कोर्ट परिसर में वकालतखाना भवन का शिलान्यास
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 5:02 AM IST

सारण: जिले के छपरा में सांसद राजीव प्रताप रूडी और महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने छ्परा सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों के लिये 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वकालत खाना भवन का शिलान्यास किया. सिविल कोर्ट परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम में जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति और विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

'न्यायपालिका में बढ़ाया जाएगा सुविधा'
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी और जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा कि सरकार के पास वकीलों के लिये कोई भी योजना नही है. यह हमदोनों सांसदों के प्रयासों का नतीजा का फल है. उन्होंने कहा कि सरकार न्यायपालिका में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्र विकास की ओर लगातर अग्रसर है.

सिविल कोर्ट परिसर में वकालतखाना भवन का शिलान्यास

'पाइपलाइन से मिलेगी गैस'
सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अगले चार साल में जिलावासियों को पाइपलाइन से गैस मिलने लगेगी. उन्होंने बताया कि आगामी 5 साल में छ्परा से पटना के बीच गंगा नदी में 5 पुल बनाया जाएगा. सांसद ने जिलावासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रेम को किसी किमत में नहीं लौटाया जा सकता है. लोगों के प्रेम ने उन्हें विधायक और सांसद बनाया.

सांसद राजीव प्रताप रूडी
लोगों को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी

'पहलेजा घाट में बनेगा इमयू शेड'
राजीव प्रताप रूडी ने विकास के कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि वह छपरा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि बंद पड़े छ्परा और मुजफ्फरपुर के बीच नई रेल लाइन पर फिर से कार्य शुरु किया जएगा. पहलेजा घाट इएमयू शेड का निर्माण भी किया जाएगा. सांसद ने बताया कि एनएच 19 के काम के लिए राशि जारी किया जा चुका है. सभी पुल-पुलिया के निर्माण कार्य को जल्द ही पुरा कर लिया जाएगा.

सारण: जिले के छपरा में सांसद राजीव प्रताप रूडी और महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने छ्परा सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों के लिये 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वकालत खाना भवन का शिलान्यास किया. सिविल कोर्ट परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम में जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति और विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

'न्यायपालिका में बढ़ाया जाएगा सुविधा'
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी और जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा कि सरकार के पास वकीलों के लिये कोई भी योजना नही है. यह हमदोनों सांसदों के प्रयासों का नतीजा का फल है. उन्होंने कहा कि सरकार न्यायपालिका में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. राष्ट्र विकास की ओर लगातर अग्रसर है.

सिविल कोर्ट परिसर में वकालतखाना भवन का शिलान्यास

'पाइपलाइन से मिलेगी गैस'
सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अगले चार साल में जिलावासियों को पाइपलाइन से गैस मिलने लगेगी. उन्होंने बताया कि आगामी 5 साल में छ्परा से पटना के बीच गंगा नदी में 5 पुल बनाया जाएगा. सांसद ने जिलावासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रेम को किसी किमत में नहीं लौटाया जा सकता है. लोगों के प्रेम ने उन्हें विधायक और सांसद बनाया.

सांसद राजीव प्रताप रूडी
लोगों को संबोधित करते हुए सांसद राजीव प्रताप रूडी

'पहलेजा घाट में बनेगा इमयू शेड'
राजीव प्रताप रूडी ने विकास के कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि वह छपरा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि बंद पड़े छ्परा और मुजफ्फरपुर के बीच नई रेल लाइन पर फिर से कार्य शुरु किया जएगा. पहलेजा घाट इएमयू शेड का निर्माण भी किया जाएगा. सांसद ने बताया कि एनएच 19 के काम के लिए राशि जारी किया जा चुका है. सभी पुल-पुलिया के निर्माण कार्य को जल्द ही पुरा कर लिया जाएगा.

Intro:राजीव प्रताप रूढ़ि ने किया शिलान्यास ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। छ्परा ।छ्परा मे आज सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि और महराजगंज सासद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल के द्वारा आज छ्परा सिविल कोर्ट मे वकीलों के लिये लगभग 80लाख रुपए की लागत से वकालत खाने के निर्माण का शिलान्यास किया।छ्परा के सिविल कोर्ट परिसर मे आयोजित इस कार्यक्रम मे जय प्रकाश विश्व विद्यालय छ्परा के कुलपति और विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण सिंह भी उपस्थित थे।वर्षो से लम्बित इस निर्माण को आज पुरा किया गया।वही छ्परा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि और जनार्दन सिंह सिग्रिवाल के सयुंक्त प्रयास निर्मांण किया जा रहा है।



Body:सांसद राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार के पास वकीलों के लिये कोई भी योजना नही है।और हम दोनो सांसदो ने मिलकर वकीलों के लिये इस भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।वही महराजगंज के सांसद जनार्दनसिंह सिग्रिवाल ने कहा की आज हमारी सरकार पुरा प्रयास कर रही है की न्याय पालिका मे जिस भी चीज की कमी हो उसको पुरा किया जाये।वही छ्परा सांसद ने कहा की पुरे देश मे न्यायिक प्रक्रिया मे जजों की कमीऔर अन्य स्टाफ की कमी के कारण लाखो मुकदमें लम्बित है।जिस कारण लोगों को न्याय मिलने मे काफी देरी होती है।



Conclusion:वही छ्परा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि ने कहा की हम छ्परा के लिये ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ मिले इसके लिये हमेशा प्रयास रहता है।अपनी उपलब्धि गिनाते हुए रूढ़ि ने कहा कीअब छ्परा के लोगो को अगले चार साल मे पाइपलाइन से गैस मिलने लगेगी।जबकी अगले पाच साल मे छ्परा से पटना के बीच पाच पुल गंगा नदी मे बनाये जायेगे।प ह लेजा और दीघा के बीच बने रेल स ह सड़क पुल पर बड़े वाहनों के परिचालन शूरू होने पर राजीव प्रताप रूढ़ि ने बिहार सरकार की आलोचना करते हुये कहा की यह पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है और अगर कोई दुर्घटना होती है।तो सारी जिम्मेदारी उन लोगों की होगी जो इस पर बड़े वाहन चलने के जिम्मेदार है।वही रूढ़ि ने अपने भाषण मे कहा की छ्परा और मुजफ्फरपुर के बीच नई रेल लाइन पर फिर से कार्य शुरु होगा।और अब इसका निर्मांण लागत लगभग कई गुना ज्यादा बड़ गयी हैं ।वही पुराने पहलेजा घाट इएमयू शेड के निर्मांण की बात भी कही।वही एन एच 19के बंद पड़े निर्माण पर शीघ्र ही कार्य शुरु करने की घोषणा भी की।उन्होने कहा की इस बंद पड़े एन एच 19के कार्य के लिये राशि मिल जाने की भी घोषणा करते हुए कहा की जितने ही पुल और पुलिया का निर्माण कार्य अधूरा है।सभी को पुरा करने के लिये।राशि की व्यव्स्था की जा रही है। वही स्थानीय सांसद ने कहा की पटना मे बनने वाले दूसरे एयरपोर्ट के लिये सबसे उपयुक्त जगह छ्परा ही होगी। बाईट राजीव प्रताप रूढ़ि का भाषण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.