ETV Bharat / state

बजट पेश करते हुए बोले कुलपति- सोशल कमिटमेंट के तहत चलता है JP विवि - bihar news

छपरा में जेपी यूनिवर्सिटी का बजट पेश किया (Budget of JP University was Presented in Chapra) गया. करीब चार अरब 71 करोड़ 67 लाख तीन हजार 186 रुपये का बजट पेश किया गया. घाटे का बजट पेश किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कुलपति प्रो.फारुक अली
कुलपति प्रो.फारुक अली
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 8:21 PM IST

सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक (JP University Senate Meeting in Chapra) हुई. प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने जेपी यूनिवर्सिटी के वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. करीब चार अरब 71 करोड़ 67 लाख तीन हजार 186 रुपये का बजट पेश किया गया. सीनेट के सदस्यों ने ध्वनि मत से इसे पास कर दिया. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. कुलपति प्रो. फारुक अली के कार्यकाल की यह दूसरी सीनेट की बैठक है.

ये भी पढ़ें- छपरा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, टॉप चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण का करेंगे प्रतिनिधित्व

मिली जानकारी के अनुसार, छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JP University in Chapra) में आज कुलपति डॉक्टर फारुक अली ने सीनेट की बैठक का आयोजन किया. इस दौरान सीनेट में बैठक लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों के प्राचार्य और सीनेट के सदस्य के साथ सारण एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव उपस्थित थे. इस बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति करते हैं. हालांकि उन्होंने कुलपति को अध्यक्षता करने की स्वीकृति कल देर शाम में ही दे दी थी. बैठक में कुलपति प्रो. फारुक अली, प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत सदस्य उपस्थित थे. सीनेट में बजट पारित किया गया और कुलपति ने कई तरह के नए पाठ्यक्रम को लागू करने और स्नातक की कक्षाओ में सीटों की बढ़ोत्तोरी के बारे में भी जानकारी दी.

'हमारा विश्वविद्यालय सोशल कमिटमेंट के तहत चलता है. इसमें छात्रों का नामांकन जीरो रकम पर होता है. चाहे वह किसी भी जाति, धर्म के क्यों ना हो. इस बार भी घाटे का बजट पेश किया गया है. विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद की गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गतिविधियां उनकी चेतना को जागृत एवं विस्तारित करने में सहायक होती हैं.' - डॉक्टर फारुक अली, कुलपति, जेपी यूनिवर्सिटी

इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ हरीश चंद के कार्यों की प्रशंसा भी उन्होंने की. उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राएं राष्ट्रपति पदक प्राप्त कर चुके हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना सहित सांस्कृतिक एवं खेल विभाग को सशक्त करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है. गौरतलब है कि खेलो इंडिया के तहत भारत सरकार के सौजन्य से 11 करोड़ पचास लाख रुपए इस विश्वविद्यालय को उपलब्ध हो चुके हैं. जिससे खेलकूद गतिविधियों को संचालित आयोजित करने के लिए एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. इससे खेलकूद के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को जागृत करने एवं विस्तार करने में भरपूर सहयोग मिलेगा.

ये भी पढ़ें- जेपी सत्ता में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना चाहते थे: फागू चौहान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक (JP University Senate Meeting in Chapra) हुई. प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने जेपी यूनिवर्सिटी के वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. करीब चार अरब 71 करोड़ 67 लाख तीन हजार 186 रुपये का बजट पेश किया गया. सीनेट के सदस्यों ने ध्वनि मत से इसे पास कर दिया. इसके साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. कुलपति प्रो. फारुक अली के कार्यकाल की यह दूसरी सीनेट की बैठक है.

ये भी पढ़ें- छपरा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, टॉप चार खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण का करेंगे प्रतिनिधित्व

मिली जानकारी के अनुसार, छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JP University in Chapra) में आज कुलपति डॉक्टर फारुक अली ने सीनेट की बैठक का आयोजन किया. इस दौरान सीनेट में बैठक लेने के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों के प्राचार्य और सीनेट के सदस्य के साथ सारण एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव उपस्थित थे. इस बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रही सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

सीनेट की बैठक की अध्यक्षता कुलाधिपति करते हैं. हालांकि उन्होंने कुलपति को अध्यक्षता करने की स्वीकृति कल देर शाम में ही दे दी थी. बैठक में कुलपति प्रो. फारुक अली, प्रतिकुलपति डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ रवि प्रकाश बबलू, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत सदस्य उपस्थित थे. सीनेट में बजट पारित किया गया और कुलपति ने कई तरह के नए पाठ्यक्रम को लागू करने और स्नातक की कक्षाओ में सीटों की बढ़ोत्तोरी के बारे में भी जानकारी दी.

'हमारा विश्वविद्यालय सोशल कमिटमेंट के तहत चलता है. इसमें छात्रों का नामांकन जीरो रकम पर होता है. चाहे वह किसी भी जाति, धर्म के क्यों ना हो. इस बार भी घाटे का बजट पेश किया गया है. विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद की गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गतिविधियां उनकी चेतना को जागृत एवं विस्तारित करने में सहायक होती हैं.' - डॉक्टर फारुक अली, कुलपति, जेपी यूनिवर्सिटी

इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ हरीश चंद के कार्यों की प्रशंसा भी उन्होंने की. उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राएं राष्ट्रपति पदक प्राप्त कर चुके हैं. राष्ट्रीय सेवा योजना सहित सांस्कृतिक एवं खेल विभाग को सशक्त करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है. गौरतलब है कि खेलो इंडिया के तहत भारत सरकार के सौजन्य से 11 करोड़ पचास लाख रुपए इस विश्वविद्यालय को उपलब्ध हो चुके हैं. जिससे खेलकूद गतिविधियों को संचालित आयोजित करने के लिए एक भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. इससे खेलकूद के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को जागृत करने एवं विस्तार करने में भरपूर सहयोग मिलेगा.

ये भी पढ़ें- जेपी सत्ता में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना चाहते थे: फागू चौहान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.