सारण: बिहार के सारण (Saran) जिला के मढ़ौरा (Marhowrah) नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी बीएसएफ जवान 40 वर्षीय जबारक हुसैन का शव गांव पहुंचने पर सभी की आंखें नम हो गईं. जवान के निधन से पूरे नगर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी. शनिवार सुबह जब शव के घर पहुंचने की जानकारी मिली तो काफी संख्या में लोग जबारक हुसैन के स्टेशन रोड स्थित घर पर जमा हो गए.
यह भी पढ़ें- होटल में चल रहा था मेडिकल कॉलेज में दाखिले का खेल, भोपाल STF ने दबोचा
जबारक हुसैन हजारीबाग बीएसएफ कैम्प में तैनात थे. गुरुवार को ड्युटी के दौरान उनका निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा था. साथी जवान उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. जबारक के निधन की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. छह भाइयों में जबारक चौथे नंबर पर थे. उनके तीन बड़े भाई भी बीएसएफ में हैं. उनका छोटा भाई भारतीय आर्मी का जवान है. एक भाई घर पर रहकर परिवार का देखभाल करता है. जबारक हुसैन दो बेटी और एक बेटा के पिता थे. उनके तीनों बच्चे गांव में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
जवान का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया गया. तिरंगे में लिपटे जवान को खाक-ए-सुपुर्द करने से पहले बीएसएफ के जवान ने अंतिम सलामी दी. जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण और अल्ताफ राजू सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि ने परिजनों को हिम्मत ढांढस बंधाया और अंतिम यात्रा का हिस्सा बने.
यह भी पढ़ें- नौकरी से निकाला तो होटल मालिक को बना दिया 'कॉलगर्ल सप्लायर', परेशान ऑनर ने दी आत्महत्या की धमकी